मंदसौर

पशुपतिनाथ मंदिर समिति भंग

पशुपतिनाथ मंदिर समिति भंग
 

मंदसौरFeb 23, 2019 / 09:15 pm

Jagdish Vasuniya

पशुपतिनाथ मंदिर समिति भंग

मंदसौर । भगवान पशुपतिनाथ मंदिर समिति की बैठक ४ मार्चको महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर बुलाई गई। शाम को जब समिति के सदस्य बैठक के लिए पहुंचे तो कलेक्टर धनराजू एस ने कहा कि सरकार ने समितियां भंग कर दी है। ऐसे में अब नीतिगत निर्णय या बैठक के एजेंडे पर चर्चा नहीं हो सकेगी। नईसमितियों के गठन नहीं होने तक अब समिति की बैठक भी नहीं हो सकेगी। कलेक्टर के कहने से पहले तक इन सदस्यों को सरकार के इस निर्णय की जानकारी नहीं थी। इसके बाद एजेंडे पर चर्चा नहीं की जा सकी और पूरी बैठक शिवरात्रिकी तैयारियों पर की गईचर्चा तक ही सीमट कर रह गई। बैठक में कलेक्टर धनराजू एस, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के साथ ही अन्य मौजूद थे। शिवरात्रि पर्व को लेकर हर बार की व्यवस्थाओं के अनुरुप ही इस बार की व्यवस्था रहेगी।इसमें ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के पास तो सफाई से लेकर लाईटिंग का जिम्मा नपा के पास रहेगा।शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर पर भक्तों की आने वाली भीड़ के साथ ही पर्वको लेकर विशेष तैयारियां की जाएगी।

Home / Mandsaur / पशुपतिनाथ मंदिर समिति भंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.