script

केंसर और ह्दय रोग स्वास्थ्य परीक्षण,  बनाए गोल्डन कार्ड

locationमंदसौरPublished: Feb 27, 2019 07:56:10 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

केंसर और ह्दय रोग स्वास्थ्य परीक्षण, बनाए गोल्डन कार्ड

patrika

केंसर और ह्दय रोग स्वास्थ्य परीक्षण,  बनाए गोल्डन कार्ड

मंदसौर । जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत निरामयम स्वास्थ्य शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में अव्यवस्था भी देखी गई। यहां पर मरीजों को रजिस्टे्रशन करवाने से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। शिविर में 623 मरीजों को पंजीयन किया गया।इसमें से168 मरीजों को चिंह्ंित किया गया।
सीएमएचओ डा महेश मालवीय ने बताया कि आयुष्मान भारत मे 1392 पैकेज मे से 472 शासकीय चिकित्सालयों के लिए तथा शेष 920 निजी चिकित्सालयों के लिए पैकेज चिन्हित है। संबल योजनाए खद्यान्न प्रदाय पात्रता पर्ची तथा अन्य योजना के पात्र हितग्राही है।उन्हें पांच लाख रूपए तक की एक परिवार को बीमा सुरक्षा कवच की सुविधा दी जाती है। निरामय स्वास्थ्य शिविर में 6 23 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें घुटना प्रत्यारोपण 04, कुल्हा प्रत्यारोपण 07, कल्ब फुट 14, न्यूरोलॉजी 04, ह्रदय रोग 12, बाल ह्रदय 35, बाल श्रवण 22, कैंसर 37, मोतयाबिंद 03, गायनिक 07, जनरल सर्जरी 22 कुल 16 7 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती एवं अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर के लिए रैफर किया गया एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत 190 के गोल्डन कार्ड बनाए गए।
शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज की टीम के द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमे ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉकमलेश पाटीदार, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ मेहा घोडावत एवं डॉ रोहन चापेकर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पवर्धन मंडलेच एवं डा प्रणोत जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन एवं डॉ राहुल, न्यूरो सर्जरी डॉ चेतन्य, ओंकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ तौसिफ एवं डॉ जयिता यूरोलॉजी मे द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ अधीर मिश्रा सिविल सर्जन, डॉ एके गुलाटी सर्जिकल विशेषज्ञ, डॉ केएल राठौर शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ सौरभ मंडवरिया आरएमओं सहित अन्य डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।कार्यक्रम का संचालन राजेश रजक एवं आभार राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा व्यक्त किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो