scriptशिवना की सफाई में जुटी नगर पालिका | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

शिवना की सफाई में जुटी नगर पालिका

शिवना की सफाई में जुटी नगर पालिका

मंदसौरFeb 28, 2019 / 06:41 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

शिवना की सफाई में जुटी नगर पालिका

मंदसौर । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवना की सफाई में नगर पालिका का अमला लग गया है। पशुपतिनाथ मंदिर के समीप छोटी पुलिया से रामघाट तक शिवना नदी का पानी स्वच्छ रहे इसके लिए नपा के कर्मचारीगण नाव के माध्यम से शिवना नदी के जल सतह पर जमी कार्ड को हटाने में लगे है। साथ ही इसमें जमा कचरा भी साफ किया जा रहा है। नपा के कर्मचारी नाव के बैठकर बास की सहायता से काई को शिवना नदी से हटा रहे है। सीएमओ आरपी मिश्रा ने शिवना नदी के तट पर पहुंचकर शिवना स्वच्छता के कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ अधिकारी केजी उपाध्याय भी उपस्थित थे।
बिना स्वीकृति के खोदी जा रही सडक की जप्त
पशुपतिनाथ मंदिर के सामने दोस्त पुलिस चौकी के पास एक निजी टेलीकाम कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिना स्वीकृति के सडक खोदी जा रही थी तथा उसमें केबल लाईन बिछाई जा रही थी। यहां से निकलने के दौरान सीएमओ ने देखा तो सवाल किए। इस पर जब बिना अनुमति काम होने की जानकारी मिली तो सीएमओ ने मशीन ही जप्त कर ली। मौके पर उपस्थित कर्मचारीयों के पास स्वीकृति पत्र नही होने के कारण सीएमओं ने तत्काल काम रोकने तथा मौके पर मोजूद मशीन को जप्ती में लेने का आदेश नपा कर्मचारी को दिया। दो दिन पहले भी टेलीकाम कंपनी से इसकी परमिशन मांगी गई थी। लेकिन नहीं दिखाई।इसी कारण यह कार्रवाई की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो