scriptडस्ट व कच्ची गिट्टी से बना रहे थे ढाई करोड़ की लागत का स्टापडेम | Patrika News | Patrika News

डस्ट व कच्ची गिट्टी से बना रहे थे ढाई करोड़ की लागत का स्टापडेम

locationमंदसौरPublished: Mar 13, 2019 06:18:08 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

डस्ट व कच्ची गिट्टी से बना रहे थे ढाई करोड़ की लागत का स्टापडेम

patrika

डस्ट व कच्ची गिट्टी से बना रहे थे ढाई करोड़ की लागत का स्टापडेम

मंदसौर । जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव ईशाकपुर में बन रहे स्टॉपडेम में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता व मंदसौर जनपद उपाध्यक्ष परशुराम सिसौदिया ने ग्रामीणों के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और काम को रुकवाया। इस दौरान उन्होंने घटिया काम का आरोप लगाया है। मौके पर बनाए गए पंचनामें की प्रतिलिपी पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व कलेक्टर व विभाग के प्रमुख अभियंता को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ईशाकपुर में तुम्ब्ड नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 48 लाख की लागत से स्टॉपडेम का निर्माण कार्य चल रहा है।ग्रामीणों ने जप उपाध्यक्ष सिसोदिया को स्टाप डेम मे घटिया सामग्री का उपयोग की जानकारी दी थी। इस पर सिसोदिया ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष फकीरचंद्र गुर्जर, जनपद सदस्य गोपालपुरी गोस्वामी, सरपंच देवीलाल गुर्जर, मनोहर गुर्जर सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान सिसौदिया ने गेंती व फावड़ा लेकर डस्ट व मिट्टी को उठाया। इसके बाद काम रुकवाया गया और सभी की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया। यहांरेत की जगह डस्ट मिलाए जाने से लेकर गिट्टी तो बिलकुल कच्ची उपयोग करने का मामला उजागर हुआ। साथ ही हल्की सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। सिसोदिया ने प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, कलेक्टर धनराजूएस एव जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता से चर्चा कर घटिया निर्माण की शिकायत की। और करोड़ों रुपए के इस काम को गुणवत्तायुक्त करवाने की मांग की। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो