scriptहर्षोउल्लास से मनाया जाएगा चैत्र नवरात्र महोत्सव | Patrika News | Patrika News

हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा चैत्र नवरात्र महोत्सव

locationमंदसौरPublished: Apr 03, 2019 08:08:04 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा चैत्र नवरात्र महोत्सव

patrika

हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा चैत्र नवरात्र महोत्सव

मंदसौर । भानपुरा मां की आराधना का महापर्व शनिवार से शुरु हो रहा है। क्षेत्र में हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र दुधाखेड़ी माता पर नवरात्रि के इस महापर्व में हजारों भक्त पहुंचेगे।चैत्र नवरात्रि अमावस्या शुक्रवार से शुरु होगी। अति प्राचीन केसर बाई महारानी दुधाखेडी माताजी के नाम से विख्यात आस्था का केंद्र है। यहां नवरात्रि के इन नो दिनों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है। आयोजन महोत्सव की जानकारी देते हुए कर्मचारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि यहां असाध्य रोगों से लोगों को निजात मिलती है। नवरात्रि का प्रथम दिवस 6 अप्रैल शनिवार को है। यहां महत्वपूर्ण विशेष रात्रि विश्राम दिवस माना जाता है। चैत्र नवरात्री आयोजन महोत्सव का समापन 14 अप्रैल को होगा। इस दिन मंदिर परिसर में हवन पूजन होंगे।
इनके निर्देशन मे होगी आयोजन की व्यवस्थाए
9 दिवसीय आयोजन में व्यवस्थाओं का जिम्मा प्रबंधक समिति माताजी मंदिर पदेन अध्यक्ष कलेक्टर धनराजु एस के आदेश पर समिति सचिव गरोठ एसडीएम वीरेंद्र दांगी के निर्देशन मे प्रभारी तहसीलदार अजय पाठक, सीईओ, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त प्रमोद सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियेां व कर्मचारियों को दी गईहै। तो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस को सौंपा है। इसमें वाहन पार्किंग से लेकर अन्य इंतजाम किए जाएंगे साथ ही यहां आने वाले लोगों पर भी निगाह रखी जाएगी।ग्राम पंचायतवासियों द्वार विधिवत नवरात्री महोत्सव का समापन माताजी की महाआरती एवं ब्राह्मण गुरु, मंदिर पुजारी को सम्मानित कर 15 अप्रैल को किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो