scriptनिकला चल समारोह, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | Patrika News | Patrika News

निकला चल समारोह, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

locationमंदसौरPublished: Apr 04, 2019 06:01:04 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

निकला चल समारोह, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

patrika

निकला चल समारोह, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मंदसौर । दशपुर भावसार समाज द्वारा मनाए जा रहा पंाच दिवसीय हिगंलाज जयंति समारोह का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन निकले चल समारोह में समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। पांच दिनों तक चले आयोजन में उत्साह के साथ समाज के लोगों ने भाग लिया। अंतिम दिन हिंगलाज माता की महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया। शहर में निकले चल समारोह का अनेक जगहों पर विभिन्न संस्थाओं व समाजों ने स्वागत किया।
समाज के महेश राठौर, नवीन भावसार, शेखर झाला, सुरेश भावसार, मनीष भावसार, शिवशंकर झाला के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ महिला व पुरुषों ने भाग लिया। सुबह के समय माता का अभिषेक हुआ। इसके बाद भावसारों की बगीची चारभुजा नाथ मंदिर खानपुरा से चल समारोह निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पून: चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचा जहां समापन हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन महिलाओं ने झेल निकाली। दूसरे दिन बच्चों की विभिन्न रोचक व मनोरंजक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। तीसरे दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ तो चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।अंतिम दिन अभिषेक, हवन-पूजन के साथ ही चल समारोह निकाला गया और प्रतिभाओं का सम्मानीत किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने उत्साह के साथ बढ़चढक़र भाग लिया।चल समारोह में डीेज की धुन पर समाज के युवा झुमते हुए चल रहे थे तो जयकारे भी युवाओं ने लगाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो