scriptशराब पकडऩे गई पुलिस को मिली ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी | Patrika News | Patrika News

शराब पकडऩे गई पुलिस को मिली ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी

locationमंदसौरPublished: Apr 09, 2019 06:58:37 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

शराब पकडऩे गई पुलिस को मिली ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी

patrika

शराब पकडऩे गई पुलिस को मिली ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी

मंदसौर । गरोठ गांव पावटी में अवैध शराब को लेकर दबिश देने गए पुलिस अधिकारी को एक व्यक्ति द्वारा धमकी मिलने के बाद दूसरे दिन सोमवार को दोपहर में टीआई व अन्य पुलिसकर्मियों दल-बल के साथ भ्रमण किया। हालांकि पुलिस अधिकारी धमकी जैसी बात मिलने से इंकार कर रहे हैं तथा भ्रमण का कारण लोकसभा चुनाव की तैयारियां बता रहे है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर अजय मिश्रा अन्य कर्मचारियों के साथ पावटी में अवैध शराब की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंचे थे जहां पर बस स्टैंड पर स्थित एक गुमटी के पास जांच के दौरान उनका विवाद हो गया। इस दौरान पास ही ट्रैक्टर लेकर खड़े निवर्तमान कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष भवानीसिंह चौहान के पुत्र नेपालसिंह से उनकी विवाद हो गया। इस दौरान किसी ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी भी दी। इसके बाद शराब की कार्रवाई करने गया पुलिस दल बिना कार्रवाई के बैरंग लौट आया।मामले को लेकर पुलिस किसी भी प्रकार का विवाद ना होने की बात कह रही है वही मंडी उपाध्यक्ष का कहना है कि उनका पुत्र कार्रवाई के दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोका गया था इस दौरान मामूली विवाद की स्थिति बनी थी।
किसी भी प्रकार की नही मिली धमकी
चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में रोजाना दबिश दी जा रही है इसी तरह पावटी में भी पुलिस अधिकारी पहुंचे होंगे परंतु वहां पर किसी भी प्रकार का विवाद नही हुआ है ना ही धमकी जैसी कोई बात सामने आई है। पावटी संवेदनशील है। इसलिए वहां के अलावा अन्य दो तीन अन्य गांवों में भ्रमण किया। पिछले 2 दिनों में पावटी में किसी भी प्रकार की अवैध शराब पुलिस द्वारा नहीं पकड़ी गई है।-एसएल बोरासी टीआई गरोठ
शराब पकडऩे गया था,नही मिली
पावटी में अवैध शराब पकडऩे के लिए गया था। जहां पर किसी प्रकार की शराब पकडऩे के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। विवाद तथा धमकी के संबंध में गरोठ टीआई साहब से चर्चा करें।-अजय मिश्रा सब इंस्पेक्टर पुलिस थाना गरोठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो