scriptचैत्र में सावन-भादौ की तरह झुमकर बरस बदरवा | Patrika News | Patrika News

चैत्र में सावन-भादौ की तरह झुमकर बरस बदरवा

locationमंदसौरPublished: Apr 16, 2019 07:48:43 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

चैत्र में सावन-भादौ की तरह झुमकर बरस बदरवा

patrika

चैत्र में सावन-भादौ की तरह झुमकर बरस बदरवा

मंदसौर । चैत्र माह में मंगलवार को बादल सावन-भादौ की तरह झुमकर बरसें। दोपहर में शुरु हुए तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे, लेकिन कुछ ही देर तक मक्की के आकर के ओले गिरे। इसके बाद रुक-रुककर रात तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। बेमौसम हुई बारिश से शहर के साथ जिले में कई लोगों की परेशानी बढ़ गई। ग्रीष्मऋतु में वर्षाऋतु की तरह हुई बारिश से शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया तो पूरा शहर तरबतर हो गया। दोपहर से लेकर रात तक बारिश हुई। सडक़ो पर पानी बह निकला। मंडी से लेकर खेतों में सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हुआ। शहर में कम लेकिन ग्रामीण अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बीती रात को आधे घंटे की तेज बारिश के साथ मंगलवार को दिनभर चले बारिश के क्रम में २ इंच से भी अधिक बारिश जिले में हो गई।कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण विद्युत फाल्ट होने के साथ बिजली गुल भी हुई।
तेज गर्मी से मिली राहत, फिजा में घुली ठंडक
पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के साथ हर कोई गर्मी से परेशान था। इस बार तापमान ४२ डिग्री से भी अधिक होने के कारण लोगों को गर्मी ने अधिक परेशान किया। सडक़ों पर बरसती आग के बीच सोमवार को अचानक मौसन ने करवट ली और मंगलवार को जमकर बारिश हुई। इससे फिजा में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार को हुईबारिश ने लोगों को ठंडक का एहसास करा दिया। हालंाकि लोगों का यह भी मानना है कि मौसम साफ होते ही अब उमस की गर्मी अधिक परेशान करेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो