scriptVIDEO # मंडी में उपज के साथ बारिश में धुली किसानों की उम्मीद | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

VIDEO # मंडी में उपज के साथ बारिश में धुली किसानों की उम्मीद

मंडी में उपज के साथ बारिश में धुली किसानों की उम्मीद , दिनभर में 2 इंच से अधिक हुई बारिश

मंदसौरApr 16, 2019 / 07:59 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

VIDEO # मंडी में उपज के साथ बारिश में धुली किसानों की उम्मीद

मंदसौर । बेमौसम हुई बारिश से शहर के साथ जिले में कई लोगों की परेशानी बढ़ गई। ग्रीष्मऋतु में वर्षाऋतु की तरह हुई बारिश से शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया तो पूरा शहर तरबतर हो गया। दोपहर से लेकर रात तक बारिश हुई। सडक़ो पर पानी बह निकला। मंडी से लेकर खेतों में सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हुआ। शहर में कम लेकिन ग्रामीण अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बीती रात को आधे घंटे की तेज बारिश के साथ मंगलवार को दिनभर चले बारिश के क्रम में २ इंच से भी अधिक बारिश जिले में हो गई।कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण विद्युत फाल्ट होने के साथ बिजली गुल भी हुई।
मंडी में बारिश से उपज के साथ धुली किसानों की उम्मीदें
दोपहर में आसमान से मंडी से लेकर खेतों में किसानों पर आफत बरसी। जिन किसानों की फसल खेतों में कटी हुई पटी है उनकी पूरी फसल भीग गई। तो जो किसान अपनी उम्मीदों की फसलों को निकालने के बाद मंडी में नीलाम के लिए लेकर पहुंचे। उनकी उपज भी अचानक हुई बारिश से पूरी भीग गई। तेज बारिश के पानी के साथ बहते उपज में किसानों की उम्मीद भी धुलने के साथ बह गई। दिनभर चले बारिश के क्रम के कारण मंडी का पूरा प्रांगण तालाब सा नजर आने लगा और इसमें किसानों की उपज के लगे ढेर टीले की तरह दिख रहे थे। किसानों द्वारा उपज पर ढक पाल भी इन्हें भीगने से नहीं बचा सकें। उपज भीगने के कारण अब इनका दाम भी इन्हें कम मिलेंगा। यानी बारिश के कारण किसानों को सीधे आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ेगा। तेज बारिश से मची अफरा-तफरी के बीच किसान अपनी उपज को बचाने में भागते-दौड़ते नजर आए और खुद भीगकर फसल को बचाने की तमाम कोशिशों के बाद भी वह अपनी उपज को बारिश में भीगने और बहने से नहीं बचा सकें। मंडी में ४० हजार से अधिक बोरी की आवक थी वो सभी भीग गई।लहसुन और प्याज में सबसे अधिक नुकसान किसानों ने बताया तो गेंहू से लेकर सोयाबीन व अन्य उपज में भी नुकसान हुआ है। वहीं खेतों की फसल भीगने से अब किसानों को इन्हें निकालने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा तो फिर से फसल अंकुरित होने से भी नुकसान होगा।

Home / Mandsaur / VIDEO # मंडी में उपज के साथ बारिश में धुली किसानों की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो