scriptअंजनीसुत की भक्ति का छाया उल्लास, हर और गुंंजे महावीर के जयकारें | Patrika News | Patrika News

अंजनीसुत की भक्ति का छाया उल्लास, हर और गुंंजे महावीर के जयकारें

locationमंदसौरPublished: Apr 19, 2019 09:22:43 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

अंजनीसुत की भक्ति का छाया उल्लास, हर और गुंंजे महावीर के जयकारें

patrika

अंजनीसुत की भक्ति का छाया उल्लास, हर और गुंंजे महावीर के जयकारें

मंदसौर । शहर सहित जिले भर में शुक्रवार को हनुमान जयंती मनाई गई। हर और अंजनीसुत की भक्ति का उल्लास छाया। रामभक्त की भक्ति में शहर के साथ पूरा जिला रमा हुआ नजर आया। भक्तिमय माहौल में जयकारों के बीच लोगों की भीड़ प्रसादी ग्रहण करने के लिए उमड़ी। सुबह करीब 5 बजे के बीच मंदिरों के पट खुलने के साथ दर्शनार्थियों की भीड़ पहुंची। दिनभर धार्मिक आयोजनों का दौर बालाजी के अलग-अगल मंदिरों पर चलता रहा। शहर के साथ जिले में अनेक जगहों पर जागरण से लेकर भंडारे और महाआरती से लेकर चोला चढ़ाने सहित हवन-पूजन के कार्यक्रम हुए। सुबह करीब 6 बजे तक मंदिरों में भगवान की महाआरती संपन्न हुई। शाम को भी महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तलैया वाले बालाजी से लेकर पशुपतिनाथ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर बालाजी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
तलाई वाले बालाजी मंदिर में हुई महाआरती
सुबह करीब 6 बजे शहर के तलाई वाले बालाजी मंदिर में भगवान की महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शनलाभ लिए, बाद में प्रसादी वितरित की गई। यहां श्रद्धालुओं के लिए सार्वजनिक रुप से यज्ञ की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ की पूर्णाहुति प्रात: 1१ बजे हुई। इस अवसर पर बालाजी का विशेष श्रंगार किया गया। शहर के बस स्टैंड स्थित बड़े बालाजी मंदिर, यशबालाजी, कोतवानी क्षेत्रमें स्थित मंशापूरण हनुमान तो नाहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, बंजारी बालाजी, स्टेशन क्षेत्र स्थित बालाजी, खड़े बालाजी मंदिर, तोप वाले बालाजी, जनता कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर, नाकोड़ा नगर स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों में भी सुबह-शाम महाआरती के अलावा विशेष आयोजन हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो