scriptबाल खेल प्रतिभाओ ने दिखाया अपना का जौहर | Patrika News | Patrika News

बाल खेल प्रतिभाओ ने दिखाया अपना का जौहर

locationमंदसौरPublished: Apr 21, 2019 05:43:25 pm

Submitted by:

Jagdish Vasuniya

बाल खेल प्रतिभाओ ने दिखाया अपना का जौहर

patrika

बाल खेल प्रतिभाओ ने दिखाया अपना का जौहर

मंदसौर । दशपुर जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय दो दिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न वर्गो में आयोजित हुईं। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि सुभाष भंडारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभय शुक्ला, अध्यक्ष जिला बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा की गई। अतिथियों ने कहा की छोटी उम्र में ही अगर बच्चों को खेलने के प्रोत्साहन मिल जाता है तो उनकी खेल प्रतिभा निखर जाती है।
जानकारी देते हुए दशपुर जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के सचिव कुलदीपसिंह चौहान ने बताया कि पहला मैच बालिका वर्ग 11 वर्ष में सिंगल विजेता विराज मंडलोई, उपविजेता विनी व्यास, दुसरा मैच बालिका वर्ग में 14 वर्ष सिंगल विजेता प्रतिज्ञा चौधरी, उपविजेता हिमांशी जैन, तृतीय मैच में बालिका वर्ग 17 वर्ष सिंगल विजेता प्रतिज्ञा चौधरी, उपविजेता हिमांशी जैन, बालिका वर्ग में 14 वर्ष डबल विजेता हिमांशी जैन, प्रतिज्ञा चौधरी, उपविजेता तनिष्का तिवारी, विराज मंडलोई, पांचवा मैच 11 वर्ष सिंगल में विजेता निमिष दवे, उपविजेता प्रथम लालवानी, छठा मैच बालक 14 वर्ष सिंगल में विजेता प्रबल प्रतापसिंह, उपविजेता प्रणव चौधरी, सातवां मैच बालक 17 वर्ष सिंगल में विजेता अर्थव भट्ट, उपविजेता दर्श धींग, आठवां मैच बालक 14 वर्ष में डबल विजेता प्रबल प्रतापसिंहए, प्रबल मंडलोई, उपविजेता प्रणव चौधरी, भावेश जैन, नवां मैच बालक 19 वर्ष डबल में विजेता अर्थव भट्ट, दर्श धींग, उपविजेता प्रणव चौधरी, भावेश जैन, दसवां मैच पुरूष वर्ग 19 वर्ष सिंगल में विजेता अर्थव भट्ट, उपविजेता प्रांजल रिछावरा, ग्यारवां मैच पुरूष वर्ग 19 वर्ष डबल विजेता गर्वेश गर्ग, प्राक्षंल जैन, उपविजेता प्रांजल रिछावरा, समर ओझा, बाहरवां मैच पुरूष 40 वर्ष डबल में विजेता सुनील बारूथ व राघवेंद्रसिंह, उपविजेता ब्रजेश जादौन, आशीष भट्ट, महिला वर्ग डबल विजेता दिव्या नाहटा, श्रद्धा जैन, उपविजेता शिवानी जोशी, दिव्यानी पुरोहित रहे। सभी को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर ब्रजेशसिंह जादौन, सुनील वारूथ, राघवंद्रसिंह, नवीन जैन, मोहित राठौर, मनीष सेठी, भुपेंद्र जैन, संजय जैन, संजय बुलचंदानी, अंकित मंडोवरा, लोकेंद्र चौबे उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो