scriptअनुपस्थित पाए गए चार सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी | patrika news | Patrika News

अनुपस्थित पाए गए चार सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी

locationमंदसौरPublished: Apr 02, 2020 05:56:01 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

नपाध्यक्ष ने जीवागंज, जनकुपुरा का भ्रमण किया

अनुपस्थित पाए गए चार सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी

अनुपस्थित पाए गए चार सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी

मंदसौर. शहर में 31 मार्च से विशेष सफाई पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है। यह सफाई पखवाड़ा 14 अप्रैल तक चलेगा। सफाई पखवाड़े के दौरान कचरे के ढेर हटाने व जाम पड़ी नालियों के मलवे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस विशेष सफाई पखवाड़े का उद्देश्य है कि मौसम के परिवर्तन के कारण एवं गंदगी के कारण लोग बिमार न पड़े।
नपा परिषद के कर्मचारी प्रतिदिन सफाई पखवाडे के दौरान सफाई कार्य कर रहे है। नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने दोपहर में जीवगंज, जनकुपुरा क्षैत्र में भ्रमण किया भ्रमण के दौरान दोपहर की पाली में वार्ड क्रमांक 19 व 20 में चार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने आकस्मिक रूप से जीवागंज जनकुपुरा पहुंचकर दोपहर की पाली में उपस्थित कर्मचारियों का ब्यौरा प्रभारी सफाई दरोगा ब्रजेश मकवाना से मांगा। प्रभारी सफाई दरोगा से चर्चा में नपाध्यक्ष कोटवानी ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी सुबह व दोपहर की पाली में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे तथा सफाई कार्य करे यदि सफाई कार्य में लापरवाही होगी तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई होगी। सफाई दरोगा ने नपाध्यक्ष को बताया कि दोपहर की पाली में चार कर्मचारी अनुपस्थित है। नपाध्यक्ष कोटवानी ने स्वास्थ अधिकारी केजी उपाध्याय को निर्देश दिया कि वे अनुपस्थित कर्मचारी विजय मांगीलाल , विनोद मांगीलाल, मनोहर बलराम, मघु पति धन्नालाल को नोटिस जारी करें। नपाध्यक्ष कोटवानी के निर्देश पर इन चारों कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो