scriptकलेक्टर ने बैठक के बाद 29 औद्योगिक ईकाइयों को जारी की चलाने की अनुमति | patrika news | Patrika News

कलेक्टर ने बैठक के बाद 29 औद्योगिक ईकाइयों को जारी की चलाने की अनुमति

locationमंदसौरPublished: Apr 04, 2020 05:37:48 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

कोरोना कंट्रोल रूम में बैठक हुई

कलेक्टर ने बैठक के बाद 29 औद्योगिक ईकाइयों को जारी की चलाने की अनुमति

कलेक्टर ने बैठक के बाद 29 औद्योगिक ईकाइयों को जारी की चलाने की अनुमति

मंदसौर. कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच अब जिले में 29 औद्योगिक ईकाईयों को कलेक्टर ने अनुमति जारी की है। शर्तों पर अनुमति दी गई है। इसमें मजदूरों की व्यवस्था से लेकर तमाम प्रकार की कोरोना से बचाव की सावधानियों का पालन करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिले के उद्योग संघ के प्रतिनिधियों एवं संचालकों के साथ कोरोना कंट्रोल रूम में बैठक की हुई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए गए कि जिले में स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकिंग मैटेरियल के लिए जिले में 29 इकाइयों को अनुमति जारी की गई है। सभी संघ एवं उद्योगपतियों को निर्देशित किया गया कि वह कोरोना वायरस से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी इकाइयां चलाएं एवं मजदूरों को यूनिट परिसर में ही रुकने की व्यवस्था भी करें। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता, एडीएम बीएल कोचले, उद्योग संघ व संघ के प्रतिनिधि, संचालक एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो