scriptसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नपा कर्मचारियों ने बैठक में दी अहम जानकारी | patrika news | Patrika News

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नपा कर्मचारियों ने बैठक में दी अहम जानकारी

locationमंदसौरPublished: May 08, 2020 09:58:36 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

नपाध्यक्ष ने दिए नपा कर्मचारियों को दिया दिशा निर्देश

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नपा कर्मचारियों ने बैठक में दी अहम जानकारी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नपा कर्मचारियों ने बैठक में दी अहम जानकारी

मंदसौर. नगर पालिका सभागृह में शुक्रवार को राजस्व अमले के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई। इसमें सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन किया गया। बैठक में नपाध्यक्ष राम कोटवानी, सीएमओ श्रीमती सविता प्रधान गौड, कार्यालय अधिक्षक प्रमोद जैन, प्रभारी राजस्व अधिकरी बीबी गुप्ता, सहायक यंत्री सुधीर जैन, आरसी तोमर, जीएल गुप्ता, उपमंत्री महेश शर्मा, सीएम हकवाडिया सहित नपा के कर्मचारियों उपस्थित थे। बेठक में ंसभी ने मास्क लगाकर एक मीटर से अधिक दूरी पर कुर्सी पर बैठकर बैठक में सहभागीता की।
बैठक में नपाध्यक्ष कोटवानी ने कहा कि नपा परिषद जनता की सेवा के लिए बनी संस्था है। इसलिए कर्मचारी सेवा के आदर्श के साथ कार्य करे। नामातंरण, लीजलेण्ड, किराया अवधि वृद्धि प्रकरण लम्बित न रहे शीघ्रता से उसका निराकरण हो ऐसा प्रयास सभी कर्मचारी करे। जनता के द्वारा यदि कर्मचारी के विरूद्ध मय प्रमाण के शिकायत की जाएगी। तो नपा उस पर विभागीय वैधानिक कार्यवाही करेगी। इसलिए नपा कर्मचारी अपने कार्यो को करते समय ध्यान रखे। नपाध्यक्ष ने कहा कि जिन जलकर उपभोक्ताओ की आईडी नही बनी है उनकी आईडी बनाए जाए तथा सभी उपभोक्ताओं से आनलाईन जलकर राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित करे। ताकि कोरोना महामारी से बचे रहकर जलकरण उपभोक्ता अपनी बकाया जलकर राशि भी जमा करे करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो