scriptवर्दी धोने और नहाने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब | patrika news | Patrika News

वर्दी धोने और नहाने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब

locationमंदसौरPublished: May 31, 2020 05:34:18 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

जल संकट

वर्दी धोने और नहाने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब

वर्दी धोने और नहाने तक का पानी नहीं हो रहा नसीब

मंदसौर. मंदसौर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे कॉलोनी में रहने वाले परिवार इन दिनों जवाबदार की अनदेखी का खामियाजा जल संकट झेल कर भोग रहे हैं तेज गर्मी के बीच यह परिवार पानी की एक.एक बूंद के लिए तरस रहे क्षेत्र में रेलवे के दो की सम्पवेल तो बने हुए हैं जिनमें पानी भी है लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में जल संकट गहराया हुआ है और क्वार्टर तक की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो पा रही है आलम तो यह है कि कोरोना वायरस के दौर में श्रमिक ट्रेनों से लेकर आने के लिए ड्यूटी कर रहे इन जवानों की वर्दी धोने से लेकर इनके परिवारों के पास नहाने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है पिछले कई दिनों से यह परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं इसमें से आरपीएफ रेलवे में ट्रैफिक डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मचारियों के परिवार जहां रहते हैं बताया तो यह जाता है कि इनकी ओर से कई बार अधिकारियों तक समस्या बताई गई है लेकिन इसका समाधान अब तक नहीं हुआ है।
बाल्टी से पानी भरकर कुएं से लाते हैं
रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे पुलिस कॉलोनी में पानी की समस्या से इन कर्मचारियों के साथ ही इनके परिवार के लोग भी परेशान हो रहे हैं पुलिस वालों के परिवार कई दिनों से तक बच्चे और महिलाएं नही नहाएं ओर कपडेे भी नही धोये वर्तमान के इस समय में इन परिवार के लोगों को भीषण जल संकट झेलना पड़ रहा है
क्षेत्र में रहने वाले निशा जाट, किरण विजेंद्र और राजनंदनी ने बताया एक माह हो गया पानी की समस्या को लेकर सिर्फ एक या दो बाल्टी कुए से भर कर लेकर आते हैं जिससे आवश्यक काम कर ले इसके अलावा पानी से जुड़े समस्त काम नहीं हो पा रहे हैं इनमें नहाने से लेकर घर के कपड़े धोने और ड्यूटी पर जाने के लिए वर्दी धोने तक पानी नहीं मिल रहा है पानी के दोनों सम्पवेल भरे होने के बाद भी सप्लाई से जोड़कर क्वार्टर तक पानी नहीं पहुंचाने के कार्य नहीं होने के कारण इन लोगों को परेशानी झेलना पड़ रही है।
आईओडब्ल्यू के अधीन है व्यवस्था
जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था आईओडब्ल्यू के अधीन है जो नीमच से होती हैं वहां के अधिकारियों को भी कई बार की समस्या के बारे में इन लोगों ने बताया है लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ बताया तो यह जाता है कि शिकायत पुस्तिका में भी इसी समस्या को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ रहवासियों का कहना है कि अब तक हर स्तर पर इस समस्या का समाधान के लिए अपनी बात रख चुके हैं लेकिन समाधान तो ठीक कहीं पर सुनवाई भी इस मामले में नहीं हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो