scriptझमाझम बारिश में जगह-जगह हुआ जलजमाव | Patrika News | Patrika News

झमाझम बारिश में जगह-जगह हुआ जलजमाव

locationमंदसौरPublished: Jul 15, 2018 09:51:52 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

झमाझम बारिश में जगह-जगह हुआ जलजमाव

patrika

झमाझम बारिश में जगह-जगह हुआ जलजमाव

मंदसौर । शहर सहित जिले भर में लगातार तीन-चार दिनों से रुक- रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रविवार कोभी शहर में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। तेज बारिश से जहां शहर का हर इलाका तरबतर हो गया, वहीं कईस्थानों पर जलजमाव की समस्या भी हुई। बारिश के कारण शहर के नेहरु बस स्टंैंड, गांधी चौराहा, बालागंज सहित कईक्षेत्रों में परेशानी हुई।
धुधंडका में अधिक तो मंदसौर में कम वर्षा
जिले में इस वर्षअब तक करीब 12 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसमें मंदसौर में 183 एमएम, सीतामऊ में 344 एमएम, सुवासरा में 348 एमएम, गरोठ में 282 एमएम, भानपुरा में 299 एमएम, मल्हारगढ़ में181 एमएम, धुधंडका में 399 एमएम, शामगढ़ में ३७९.२ एमएम, संजीत में 250 एमएम, कयामपुर में 255.5 एमएम वर्षा दर्जकी जा चुकी है। जबकि पिछले साल अब तक केवल 9 इंच ही बारिश दर्ज हुईथी। अब तक सर्वाधिक बारिश धुधंडका क्षेत्र में करीब15.8 इंच दर्ज हुईहै। सबसे कम बारिश मंदसौर व मल्हारगढ़ में दर्ज हुई है। इन क्षेत्रों में अब तक 8 इंच ही बारिश हुईहै। गांधीसागर बांध का जलस्तर 1251.1 फीट दर्जकिया गया है।
कहीं 1 घंटा तो कहीं आधा घंटा बारिश
दलोदा प्रतिनिधि के अनुसार नगर में रविवार को एक हिस्से में बारिश हुई। एक हिस्से में बारिश नहीं हुई। नगर के प्रगति चौराहे से दाल मिल के क्षेत्र में सायंकाल 6 .30 बजे आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई वहीं चौपाटी क्षेत्र मैं मौसम खुला रहा। ग्राम सेमलिया हीरा प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम सहित आसपास क्षेत्र में हुई 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। रांकोदा, करनाखेड़ी, नंदावता, करजू पाडलिया लाल में शाम 5बजे जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई। पटेला प्रतिनिधि के अनुसार
ग्राम पटेला में रविवार की शाम को 5 बजे तेज़ बारिश हुई। बारिश से खेत की मिट्टी गिली होने से खेतो में काम कर रहे किसान काम छोड़कर घर आ गए।

ट्रेंडिंग वीडियो