script20 से हाईवे पर थम जाएंगे ट्रकों के चक्के | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

20 से हाईवे पर थम जाएंगे ट्रकों के चक्के

मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ट्रांसपोर्टर

मंदसौरJul 17, 2018 / 07:52 pm

harinath dwivedi

patrika

20 से हाईवे पर थम जाएंगे ट्रकों के चक्के

मंदसौर । ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रंासपोर्ट एसोसिएशन ने २० जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इसी को लेकर मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में मंदसौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें हड़ताल को निर्णय लेते हुए रणनीति बनाईगई। इस बार ट्रांसपोर्टर ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक की स्थिति में हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। यानी २० जुलाई से हाईवे पर ट्रकों के पहिए थमें जाएगे। किसी भी माल की लोडिंग व अनलोडिंग का काम नहीं होगा। संस्था के अध्यक्ष सुरेशसिंह शेखावत ने बताया कि इस बार मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। ऊपर से जब तक मांगों को लेकर सकारात्मक आदेश नहीं आएगा तब तक हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी। २० से शुरु हो रही हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी।इसमें किसी भी ट्रांसपोर्ट से किसी भी माल की लोडिंग या अनलोडिंग का काम नहीं किया जाएगा।
यह हैप्रमुख मांगे
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा डीजल की कीमतों को कम करने, कीमतों में त्रैमासिक संशोधन लागू करने, टोल बैरियर मुक्त भारत करने, तृतीय पक्ष बीमा पॉलिसी निर्धारण में पारदिर्शता, इस पर जीएसटी की छूट और अतिरिक्त कमीशन जो एजेंटों को भुगतान किया जाता है, उसे बंद करने, बसों और पर्यटन वाहनों के लिए नेशनल परमिट, डीपीडी योजना समाप्त हो, पोर्ट कंजेशन खत्म करने की मांग को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया है। बैठक में अखिल मप्र सड़क परिवहन संघर्ष समिति, इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स, प्रांतीय ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / 20 से हाईवे पर थम जाएंगे ट्रकों के चक्के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो