मंदसौर

आँख के इशारे से पकड़ाया रोजगार सहायक

आँख के इशारे से पकड़ाया रोजगार सहायक

मंदसौरAug 01, 2018 / 08:26 pm

harinath dwivedi

आँख के इशारे से पकड़ाया रोजगार सहायक

मंदसौर । जिले की सीतामऊ जनपद पंचायत के अंतर्गत गांव कयामपुर में श्रमिक कार्ड देने के बदले 1200 रुपए रिश्वत मांगना एक रोजगार सहायक को भारी पड़ गया।लोकायुक्त पुलिस ने 800 रुपए की रिश्वत लेते हुए बुधवार को दोपहर में रंगेहाथ दबोचा लिया। मामले में लोकायुक्त ने पंचनामा बनाते हुए रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया। बाद में ५० हजार के मुचलके पर जमानत पर छोड़ दिया। पवन सेठिया ने रोजगार सहायक शाकिर पठान को जमानत पर छोड़ दिया। लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान वहां हड़कंप मच गया।
यह है पूरा मामला
लोकायुक्त इंस्पेक्टर हितेश पाटिल ने बताया कि 30 जुलाई को गांव कयामपुर के प्रकाश पिता गंगाराम माली ने शिकायत की थी कि पंचायत से उसने पत्नी भूरु बाई के नाम से श्रमिक कार्ड शासन की योजना के तहत बनवाया है। इस कार्ड को देने के बदले में पंचायत के रोजगार सहायक शाकिर हुसैन पठान द्वारा १२०० रुपए की मांग की जा रही है और यह कहा जा रहा है कि 1200 रुपए दो तभी यह श्रमिक कार्ड दूंगा। इसके बाद लोकायुक्त ने टीम का गठन कर पंचायत के आस-पास जीआरएस पठान पर नजर रखना शुरु कर दी। फरियादी ने जीआरएस से बात की। १२०० रुपए नहीं दे पाने की स्थिति में 800 रुपए देना तय हुआ। लोकायुक्त टीम के आरक्षक पहले से ही पंचायत के आस-पास पहुंचे और फरियादी बात के अनुसार ८०० रुपए लेकर जीआरएस के पास पहुंचा। जैसे ही उसने 800 रुपए रिश्वत के दिए, उसने आंख से इशारा किया और तत्काल लोकायुक्त आरक्षकों ने वहां पहुंचकर जीआरएस पठान को दबोच लिया। बाद में पूरी टीम पहुंची और रिश्वत लेने वाले जीआरएस के हाथ धुलवाए तो वह केमिकल मिला पानी गुलाबी हो गया। पंचनामा बनाते हुए श्रमिक कार्ड, रुपए और गुलाबी हुए पानी को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में गांव के पवन सेठिया की जमानत पर 50 हजार के मुचलके पर जमानत पर छोड़ा गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.