scriptसिंधिया के दौरे को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक | Patrika News | Patrika News

सिंधिया के दौरे को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक

locationमंदसौरPublished: Aug 08, 2018 07:20:36 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

उज्जैन से आए राजेंद्र भारती ने की तैयारियों की समीक्षा

patrika

सिंधिया के दौरे को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक

मंदसौर । कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेअरमेन व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्रमें दो दिवसीय दौरें को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा हैं। बुधवार को भी जिला कांग्रेस की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर हुई। उज्जैन से आए कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती ने सिंधिया के दौरे को लेकर इस क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही वहां की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को अन्य जानकारी दी। इधर शहर को भी सडक़ो से लेकर चौराहों पर हर और सिंधिया के पोस्टर से समर्थको ने पूरे शहर को लाद दिया हैं। संसदीय क्षेत्रमें सिंधिया जावद, मनासा व जावरा में सभा करेंगे तो मंदसौर में रोड शो करने के साथ रात्रि विश्राम करेंगे और बड़वन व बरखेड़ा पंथ में किसान आंदोलन में मृत दोनों किसानों की प्रतिमा के अनवारण कार्यक्रम में शामिल होगें।
जनसंपर्क के बाद शाम को निकलेंगी रैली
शुक्रवार को सिंधिया के दौरे से पहले गुरुवार को पूरी कांग्रेस सडक़ों पर उतरेगी।जिलाध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि गुरुवार को दोपहर २ बजे सभी कांग्रेस पदाधिकरी-कार्यकर्ता शहरभर में भ्रमण करते हुए जनसंपर्क करेंगे। साथ ही शाम ७ बजे गांधी चौराहा से कांग्रेस वाहन रैली निकालेगी।जो पूरे शहर से होकर गुजरेगी। इस तरह जनसंपर्कऔर वाहन रैली के जरीए शहरवासियों से कार्यक्रम में आने का आह्वान किया जाएगा। बैठक में इन्हीं कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तय की गई और चर्चा के बाद तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उज्जैन के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकेश काला, राजेंद्रसिंह गौतम, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, पुष्पा भारती, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर के साथ अन्य मौजूद थे। सभी ने विभिन्न सुझावों पर मंथन करने के बाद निर्णय लिए।जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकेश काला, राजेंद्रसिंह गौतम, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, पुष्पा भारती, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर के साथ अन्य मौजूद थे। सभी ने विभिन्न सुझावों पर मंथन करने के बाद निर्णय लिए।

ट्रेंडिंग वीडियो