scriptसराफा व्यापारी हुए लामबंद, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग | Patrika News | Patrika News

सराफा व्यापारी हुए लामबंद, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

locationमंदसौरPublished: Aug 27, 2018 07:53:31 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

निर्माण के नाम पर उनसे सोना ले गया

patrika

सराफा व्यापारी हुए लामबंद, ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

मंदसौर । शहर के सराफा व्यापारी सोमवार को दोपहर में लामबंद हुए। इस दौरान उन्होंने एएसपी सुंदरसिंह कनेश को कंट्रोल रुम पहुंचकर ज्ञापन दिया तो सांसद व टीआई को भी ज्ञापन देकर कारीगर जो उनसे निर्माण के नाम पर उनसे सोना ले गया और फिर न तो सोना लौटाया और न हीं काम करेंगे दिया उस कारीगर पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज करने के साथ ही व्यापारियों को उनका सोना दिलवाने की मांग की। सराफा व्यापारी को पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
सराफा व्यापारी संजय पिता ऋषिकेश अट्टा, जयप्रकाश पिता किशनलाल सोनी, प्रवीण पिता गिरीसिंह रांका, जितेंद्र पिता चंादमल उकावत, बहादूर पिता डालूराम सोनी ने सराफा एसोसिएशसन के कईसराफा व्यापारियों के साथ पहुंचकर अपना शिकायत आवेदन दिया। इसमें संजय ने बताया कि भूपेंद्र सोनी14 अगस्त को सोने की अंगुठिया बनाकर ८ ग्राम ५०० मिलीग्राम का सोना देकर आया था।15 दिन बार भी उसने अंगुठिया नहीं दी और न हीं सोना लौटाया।जयप्रकाश ने बताया कि २० अगसत को भूपेंद्र उनकी दुकान से १०० ग्राम ६४० मिलीग्राम सोने की चेन बनाने के लिए सोना लेकर गया था।कईनि बीतने के बाद भी उसने काम करके नहीं दिया और गायब हो गया। फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा है। प्रवीण रांका ने बताया कि 8 अगस्त को33 ग्राम 610 मिलीग्राम सोनाप अंगुठिया बनाने के लिए दिया था। अब तक काम करके नहीं लौटाया। जिनेंद्र उकावत ने भी बताया कि भूपेंद्र १४ अगस्त को उसके यहां से सोना लेकर गया था।१२३ ग्राम ५०० मिलीग्राम सोना लेकर गया था। बहादुर सोनी के यहां से भी भूपेंद्र सोना लेकर गया था। इस तरह सभी व्यापारी के यहां से अलग-अलग आभूषण तैयार करने के लिए वह सोना लेकर गया था, लेकिन छल करते हुए न तो अब तक काम करके दिया और न हीं सोना लौटाया। इस तरह भूपेंद्र ने कई सराफा व्यापारियों के साथ छल किया है। उन्होंने भूपेंद्र पर कार्रवाईकी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कईदिनों से गायब चल रहे भूूपेंद्र को ढूंढने के साथ ही उससे व्यापारियों का सोना दिलवाने और उस पर प्रकरण दर्जकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अन्य सराफा व्यापारी भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो