एमपी उपचुनाव- सुवासरा किसे देगी आसरा और किसे दिखाएगी बाहर का रास्ता ?
हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद सुवासरा विधानसभा सीट पर पहली बार होगा उपचुनाव...

मंदसौर. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले अब तक के सबसे बड़े उपचुनाव में एक सीट है मंदसौर जिले की सुवासरा। सुवासरा विधानसभा सीट 1952 में गरोठ विधानसभा में शामिल थी। अब तक 14 बार चुनाव हुए हैं। भाजपा ने 8 और कांग्रेस ने छह बार विजय पाई है। 2008 में पहली बार भाजपा से राधेश्याम पाटीदार और कांग्रेस से हरदीप सिंह डंग चुनाव लड़े। जिसमें राधेश्याम पाटीदार 6 हजार 849 मतों से विजय रहे। 2013 में फिर से दोनों उमीदवार आमने-सामने हुई। इस चुनाव में कांग्रेस से हरदीप सिंह डंग 7 हजार 125 मतों से विजय रहे। 2018 में तीसरी बार दोनों उमीदवार आमने-सामने हुए। हरदीप सिंह डंग 350 मतों से जीते। डंग को 45.3 प्रतिशत मत मिले थे और पाटीदार को 44.86 प्रतिशत मत मिले थे।
गांवों में चढ़ने लगा चुनावी रंग
सुवासरा विधानसभा सीट के गांवों में चुनाव का रंग चढ़ने लगा है। चाय की दुकान हो या पेड़ के नीचे हर जगह चौपालें लगी नजर आती हैं जिनमें उपचुनाव की चर्चाएं होती रहती हैं। लोगों का कहना है कि रोजगार की तलाश में क्षेत्र का युवा बाहर जाता है लेकिन कोरोना के कारण युवा अपने अपने घरों को लौट आए हैं और अगर अब इलाके में ही रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो उन्हें फिर से काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा कृषि आधारित उद्योग, उपज का सही दाम के साथ खेतों में सिंचाई के लिए पानी, कर्जामाफी और बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी भी चुनावी चर्चा के प्रमुख मुद्दे हैं।
सीट का इतिहास
- 1962 में सीट पर पहली बार हुए चुनाव में जनसंघ के चंपालाल ने 5001 वोट से जीत दर्ज की।
- 1967 के चुनाव में फिर से चंपालाल प्रत्याशी भारतीय जनसंघ 4039 वोटों से जीते।
- 1972 के चुनाव में रामगोपाल भारतीय प्रत्याशी कांग्रेस 416 वोटों से चुनाव जीते।
- 1977 के चुनाव में चंपालाल आर्य प्रत्याशी जनता पार्टी 13836 वोटों से चुनाव जीते।
- 1980 के चुनाव में चंपालाल आर्य प्रत्याशी बीजेपी 335 वोटों से चुनाव जीते।
- 1985 के चुनाव में आशाराम वर्मा प्रत्याशी कांग्रेस 1035 वोटों से चुनाव जीता।
- 1990 के चुनाव में जगदीश देवड़ा प्रत्याशी बीजेपी 15428 वोटों से चुनाव जीते।
- 1993 के चुनाव में जगदीश देवड़ा प्रत्याशी बीजेपी 5443 वोटों से चुनाव जीते।
- 1998 के चुनाव में पुष्पा भारतीय प्रत्याशी कांग्रेस 4098 वोटों से चुनाव जीतीं।
- 2003 के चुनाव में जगदीश देवड़ा प्रत्याशी बीजेपी 35636 वोटों से चुनाव जीते।
- 2008 के चुनाव में राधेश्याम मन्नालाल पाटीदार प्रत्याशी बीजेपी 6849 वोटों से चुनाव जीते।
- 2013 के चुनाव में हरदीप सिंह डंग प्रत्याशी कांग्रेस 7125 वोटों से चुनाव जीते।
- 2018 के चुनाव में हरदीप सिंह डंग प्रत्याशी कांग्रेस 350 वोटों से चुनाव जीते।
इस बार इनके बीच मुकाबला
सुवासरा सीट पर पहली बार होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से हरदीप सिंह डंग को प्रत्याशी बनाया गया है और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से सुवासरा उपचुनाव के मैदान में राकेश पाटीदार को उतारा है।
अब पाइए अपने शहर ( Mandsaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज