scriptRain in half the city and hot sun and heat in half | आधे शहर में बारिश ओर आधे में तीखी धूप व गर्मी | Patrika News

आधे शहर में बारिश ओर आधे में तीखी धूप व गर्मी

locationमंदसौरPublished: Sep 22, 2022 10:57:55 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi


आधे शहर में बारिश ओर आधे में तीखी धूप व गर्मी

heavy_rain_in_lucknow_kanpur_alert_issued_for_20_districts.jpg
मंदसौर.
शहर सहित जिले में पिछले दो से तीन दिनों से कही-कही हल्की बूंदाबादी से लेकर बारिश का दौर जारी है। लेकिन कही पर इंतजार है तो कही तेज धूप व गर्मी का आलम है। १५ सितंबर के बाद जिले में आम तौर पर मानसून की विदाई मानी जाती है। हालांकि इसके बाद से कुछ दिन जिले में बारिश हुई। अब हो रही बारिश को विदा होता मानसून कहा जा रहा है। इस बीच हर दिन मानसून का अलग-अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों से शहर में अलग-अलग हिस्सों में कही पर बारिश तो कही बूंदाबादी तो कही तेज धूप दिखाई दे रही है तो कही दिनभर आसमान पर मंडराते बादलों का दौर दिखाई दे रहा है। बुधवार को भी शहर में दोपहर बाद आसमान पर बादलों ने डेरा डाला लेकिन बारिश हुई नहीं। आधे शहर में कुछ समय के लिए बारिश हुई तो बाकी जगह इंतजार रहा तो कही पर तेज धूप भी रही। यही हाल पूरे जिले का है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.