script

कांग्रेस पार्षद पर धारा बढ़ाने अजा एवं जजा संगठन ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

locationमंदसौरPublished: Sep 07, 2019 09:09:05 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

कांग्रेस पार्षद पर धारा बढ़ाने अजा एवं जजा संगठन ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस पार्षद पर धारा बढ़ाने अजा एवं जजा संगठन ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस पार्षद पर धारा बढ़ाने अजा एवं जजा संगठन ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

मंदसौर.
अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन द्वारा शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन देकर पिपलियामंडी में 1 सितंबर को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों पर धारा बढ़ाने की मांग की है। १ सितंबर को पिपलियामंडी में कांग्रेस पार्षद विजय गुर्जर द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान गाली-गलौच की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिपलियामंडी में वाहन चेकिंग के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अजा् वर्ग के तीनों पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की एवं उनको जातिगत अपमानित किया। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया। इस पर एफआईआर में जो कमिया रही उनको दूर करने की मांंग करते हुए इस पर धारा बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि एफआईआर केवल एक व्यक्ति मंदसौर निवासी विजय गुर्जर के नाम से ही की गई है जबकि स्थानीय दो अन्य राजू उर्फ अजय गुर्जर एवं संदीप राठौर उर्फ संदीप बना भी अभद्रता करते दिखे जिनका नाम एफआईआर में दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में सभी पर अजा, अजजा, अत्याचार अधिनियम एससी, एसटी, ईएसटी की धारा एफआईआर में दर्ज की जाए। इस अवसर पर नागेश्वर सूर्यवंशी, विनोद खेरालिया, पवन रेदास, सतीश खेरालिया, ओमप्रकाश चौहान, राकेश परिहार, संदीप सूर्यवंशी, श्यामलाल मालवीया, निलेश सुनार्थी, यशवंत बागड़ी, विजय बामनिया, पीयुष बागत्री, नरेंद्र टिप्पणी, अजर्फन बागडी, नरेंद्र टिप्पण, गोटू चरेड आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो