scriptसड़क और पुलिया नहीं बनने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम जाम | School students and villagers jammed the road due to lack of road and | Patrika News
मंदसौर

सड़क और पुलिया नहीं बनने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम जाम

सड़क और पुलिया नहीं बनने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम जाम

मंदसौरSep 08, 2019 / 12:48 pm

Nilesh Trivedi

सड़क और पुलिया नहीं बनने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम जाम

सड़क और पुलिया नहीं बनने पर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम जाम

मंदसौर..
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गांव अफजलपुर के स्कूली छात्र और ग्रामीणों ने मिलकर शनिवार की दोपहर को अफजलपुर में चक्काजाम कर दिया। जानकारी अनुसार अफजलपुर गांव की नई आबादी में रहने वाले लोगों को गांव में आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नई आबादी में न तो सड़क बनी और न ही गांव में जाने के लिए पुलिया बनाई गई।
अफजलपुर ग्राम ओर गांव की नई आबादी के बीच मे तुंबड़ नदी है ओर दूसरी ओर एक खाल पड़ता है जिससे बारिश के दिनों में नई आबादी के नागरिकों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को भी निकलने में रोज परेशानी होती है। बारिश होने के कारण खाल एवं नदी में पानी होने तथा गांव से नई आबादी तक सड़क भी नहीं होने से स्कूली छात्र कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों का सब्र का बांध उस समय टूट गया। इस समय गांव में किसी महिला की डिलिवरी के टाइम नदी में पानी होने के कारण एम्बुलेंस भी नदी के उस पार से इस पार नही आ पाई ओर बैलगाड़ी से महिला को नदी पार करके ले जाना पड़ा था और गांव के चारो तरफ के रास्ते बारिश की वजह से बंद हो जाते है। अफजलपुर के चिरमोलिया ओर पालड़ी आसपास बने डामर रोड़ भी कई जगह से उखड़ चुका है जगह जगह गड्ढे हो गए है।
इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने अफजलपुर सीतामऊ रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर मिलते ही अफजलपुर थाने की 100 डायल पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद थाने से पुलिस बल ओर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

धुंधड़का नायब तहसीलदार कविता कड़ेला ने बताया कि गांव की नई आबादी में सड़क और पुलिया की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया था। हमने तत्काल मोके पर जाके जाम खुलवा दिया। पंचायत से वैकल्पिक व्यवस्था भी करवा दी गई है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो