मंदसौर

शिवना हुई शांत, अब सफाई का शुरु हुआ दौर

शिवना हुई शांत, अब सफाई का शुरु हुआ दौर

मंदसौरSep 16, 2019 / 11:43 am

Nilesh Trivedi

शिवना हुई शांत, अब सफाई का शुरु हुआ दौर

मंदसौर.
दो दिनों से उफनती शिवना के रौद्र रुप से शहर में कई जगहों पर पानी जमा हो गया। भगवान पशुपतिनाथ के गर्भ गृह से लेकर पूरा मंदिर परिसर भी जलमग्न रहा। शनिवार की शाम तक जहां मंदिर में पानी जमा था तो रविवार को सुबह तक शिवना शांत हुई और शिवना का पानी उतरा। मंदिर से लेकर गर्भगृह से शिवना उतरी। तो अब मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह व आसपास क्षेत्र में जमा कीचड़ लोगों की परेशानियों का बढ़ा रहा है। ऐसे में यहां सफाई का दौर चल रहा है। रविवार को दिनभर मंदिर परिसर की सफाई का काम चलता रहा। तो वहीं कुछ दिन और यहां सफाई का काम चलेगा। वहीं शिवना को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी किनारों पर जमा रहे। वहीं बड़ी पुलिया और पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र की छोटी पुलिया, मुक्तिधाम क्षेत्र की छोटी पुलिया शिवना के पानी ऊपर से बहने के कारण बंद रही। इसके चलते आवागमन के रास्ते बंद होने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशान होना पड़ा और इसके चलते शहर के जिन मार्गों पर आवाजाही हो रही थी। वहां दिनभर जाम के हालात बना रहे। वहीं पहली बार शिवना नदी की बड़ी पुलिया के ऊपर से आए पानी के तेज बहाव में पुलिया की रैलिंग से लेकर यहां लगे विद्युत पोल भी पानी के बहाव में बह गए तो यह पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते रविवार को इस पुलिया पर आवागमन बंद किया गया।

Home / Mandsaur / शिवना हुई शांत, अब सफाई का शुरु हुआ दौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.