स्वच्छ शिवना सपना अपना शीर्षक से पेश की रिपोर्ट
दो दिन पूर्व कलेक्टर गौतमसिंह ने बैठक लेकर विभागों को स्थल निरीक्षण के साथ शिवना पर रिपोर्ट देने को कहा था। वह रिपोर्ट भी पेश की गई। इसमें बताया कि ५४ किमी की शिवना नदी मंदसौर शहर में १० किमी क्षेत्र में प्रवाहित है। इसमें ८ किमी का क्षेत्र सबसे प्रदूषित क्षेत्र है। इसमें खानपुरा से पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया यहां से मुक्तिधाम और यहां से अलावदाखेड़ी स्टॉप डेम तक नदी का प्रदूषित क्षेत्र अधिक है। इसमें १०८ करोड़ से अधिक की बनाई गई योजना और इसमें २८ करोड़ ९१ लाख की मंजूरी की जानकारी दी। इसमें स्टॉप डेम के गेट खोल गंदा पानी आगे बहाने से लेकर बस्ती व आबादी क्षेत्र के मिल रहे गंदे पानी को रोकने के उपाय से लेकर राजाराम फैक्ट्री के मिल रहे पानी को रोकने के भी उपाय बताए गए है।
दो दिन पूर्व कलेक्टर गौतमसिंह ने बैठक लेकर विभागों को स्थल निरीक्षण के साथ शिवना पर रिपोर्ट देने को कहा था। वह रिपोर्ट भी पेश की गई। इसमें बताया कि ५४ किमी की शिवना नदी मंदसौर शहर में १० किमी क्षेत्र में प्रवाहित है। इसमें ८ किमी का क्षेत्र सबसे प्रदूषित क्षेत्र है। इसमें खानपुरा से पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया यहां से मुक्तिधाम और यहां से अलावदाखेड़ी स्टॉप डेम तक नदी का प्रदूषित क्षेत्र अधिक है। इसमें १०८ करोड़ से अधिक की बनाई गई योजना और इसमें २८ करोड़ ९१ लाख की मंजूरी की जानकारी दी। इसमें स्टॉप डेम के गेट खोल गंदा पानी आगे बहाने से लेकर बस्ती व आबादी क्षेत्र के मिल रहे गंदे पानी को रोकने के उपाय से लेकर राजाराम फैक्ट्री के मिल रहे पानी को रोकने के भी उपाय बताए गए है।