scriptशिवराज बोले कमलनाथ से अपील करता हुं, गाली देने की राजनीति बाद में करना, अब जनता को संकट से ऊबारो | shivraj singh chohan mp mandsaur news | Patrika News

शिवराज बोले कमलनाथ से अपील करता हुं, गाली देने की राजनीति बाद में करना, अब जनता को संकट से ऊबारो

locationमंदसौरPublished: Sep 16, 2019 01:08:59 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

शिवराज बोले कमलनाथ से अपील करता हुं, गाली देने की राजनीति बाद में करना, अब जनता को संकट से ऊबारो

शिवराज बोले कमलनाथ से अपील करता हुं, गाली देने की राजनीति बाद में करना, अब जनता को संकट से ऊबारो

शिवराज बोले कमलनाथ से अपील करता हुं, गाली देने की राजनीति बाद में करना, अब जनता को संकट से ऊबारो

मंदसौर.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर पहुंचे। यहां वह जिले में बाढ़ प्रभावित और फसल नुकसानी में किसानों के बीच पहुंच रहे है। जिन लोगों के घरों का अनाज बह गया और मकान ढह गए। सबकुछ बह गए। ऐसे लोगों की मदद की उन्होंने अपील की।
मंदसौर में शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं जहां जाता हूं विरोध शुरु कर देते है। लेकिन मैं यहां से कमलनाथ और सरकार से अपील करता हुं की ये गाली देने की राजनीति बाद में कर लेना अभी आओ और संकट से जनता को उबारने का काम करें। यहां उन्होंने विधायक-सांसद ने उनके साथ एक माह का वेतन बाढ़प्रभावितों को देने की बात कही।
मेरा कर्तव्य और धर्म ने मुझे बुलाया तो मैं यहां आया हूं
शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर जिले में पाल्यामारु, हैदरवास और धुधड़का सहित अफलपुर पहुंचकर लोगों के बीच पहुंचकर नुकसानी की जानकारी ली और बाढ़ पीडि़तों से मिलें। उन्होंने यहां कहा कि संकट के इस दौर में मेरे कर्तव्य और धर्म ने मुझे बुलाया और मंै यहां आया हूं। जनता के लिए कुछ करने का मन आया तो वेतन भी दिया। अब सरकार से हर संभव राहत दिलाने के लिए कोशिश करुंगा। यहां उन्होंने सरकार से किसानों व बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अपील भी की। और सभी विधायक व पार्टी के लोगों से बाढ़ पीडि़तों की मदद की अपील की।
विरोध करने नहीं सहयोग करने आया हूं
शिवराजसिंह चौहान ने चर्चा में यहां कहा कि मैं यहां सरकार का विरोध नहीं सहयोग करने आया हूं। ये आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तो बाद में कर लेंगे। अभी संकट का समय है। प्राकृतिक आपदा बाढ़ में सबकुछ खत्म हो गया है। ऐसे में यहां जनता के दर्द को बांटने आया हूं। मंदसौर-नीमच जिले में कई लोग बेघर हुए है सबकुछ खत्म हो गया है। उनकी हरसंभव मदद के लिए हर स्तर से कोशिश करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, सांसद सुधीर गुप्ता, मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा के साथ ही जिले के भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो