scriptसीएमएचओ ने बीएमओ को क्यों कहा विभाग की छवि खराब हुई | Shock notice issued to BMO | Patrika News

सीएमएचओ ने बीएमओ को क्यों कहा विभाग की छवि खराब हुई

locationमंदसौरPublished: Aug 04, 2019 03:50:50 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

सीएमएचओ ने बीएमओ को क्यों कहा विभाग की छवि खराब हुई

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में फार्मासिस्ट का एनआरसी में गत दिवस बर्थडे मनाया जा रहा था। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसे निजी वाहन से रैफर किया गया था। इस मामले में सीएमएचओ डॉ अधीर मिश्रा ने बीएमओ डॉ अरविंद चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। बीएमओ का प्रतिउत्तर नहीं मिलता है तो संबंधित बीएमओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएमएचओ ने लिखा विभाग की छवि हुई खराब
सीएमएचओ डॉ अधीर मिश्रा ने नोटिस में लिखा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ परिसर में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान एक महिला आगनवाड़ी कार्यकर्ता अचानक से बेहोश हो गई। बड़े आश्चर्य का विषय है कि अस्पताल समय में महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का बीमार होना और नॉन मेडिकल ऑफि सर स्वंय एवं समस्त स्टाफ किसी कर्मचारी का बर्थडे पार्टी मनाने में व्यस्त रहते हुए इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सा एवं स्टाफ उपलबध नहीं था। जिससे महिला के इलाज में हुई लापरवाही को देखते हुए। निजी वाहन में महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया। संपूर्ण घटना क्रम में आपकी लापरवाही के कारण विभाग की छवि खराब हुई। मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1, 2, 3 के तहत आपकी स्वेच्छाचारिता का परिचायक होकर तथा कर्मचारी आचरण नियमों के विपरित होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अपने पदीय दायित्वों का उचित प्रकार से निर्वहन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भागी बन गए। उल्लेखित प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपना स्पष्टीकरण तत्काल जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्तुत करें। प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो