scriptजिले में अब तक 40 इंच औसत बारिश जो सामान्य से अधिक | So far 40 inches of average rainfall in the district, which is more th | Patrika News

जिले में अब तक 40 इंच औसत बारिश जो सामान्य से अधिक

locationमंदसौरPublished: Sep 17, 2022 10:20:50 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

जिले में अब तक 40 इंच औसत बारिश जो सामान्य से अधिक

जिले में अब तक 40 इंच औसत बारिश जो सामान्य से अधिक

जिले में अब तक 40 इंच औसत बारिश जो सामान्य से अधिक

मंदसौर.
बारिश के अंतिम दौर में जिले में मानसून फिर से अपनी रंगत दिखा रहा है। तीन दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को जिले में मौसम साफ तो हुआ लेकिन सुबह के समय शिवना में उफान आ गया। रात से ही शिवना नदी का जलस्तर बढऩे का दौर शुरु हो गया था। सुबह कालाभाटा बांध के गेट खोले तो शिवना नदी उफान पर आ गई। इसके चलते भगवान पशुपतिनाथ मंदिर व मुक्तिधाम क्षेत्र में छोटी पुलिया जलमग्न हो गई। कुछ देर तक जलस्तर बढ़ता रहा और भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह से दो फीट नीचे तक बह रहा था। इधर नाहरगढ़-बिल्लोद क्षेत्र में शिवना की पुलिया पर पानी होने के कारण आवागमन बंद हो गया। गांधीसागर बांध का जलस्तर १३०९ फीट को एक बार फिर पार कर गया और ४५ हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। लेकिन मानसून की विदाई मानी जा रही है इसके लिए चलते गेट नहीं खोले गए। वहीं दिनभर आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा।
जिले में अब तक ४० इंच से अधिक औसत हुई बारिश
जिले में इस वर्ष अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। अब तक ४० इंच से अधिक औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले में ३३ ंइच को सामान्य औसत बारिश माना जाता है। मानसून की अवधि १५ सितंबर तक मानी जाती है लेकिन अंतिम दौर में बारिश का दौर अनवरत जारी है। पिछले 24 घंटों में मंदसौर में 7, सीतामऊ में 2.6, सुवासरा में 29, गरोठ में 9.6, शामगढ़ में 30.4, भावगढ़ में 25 मिमी बारिश हुई। वहीं एक जून से अब तक जिले में मंदसौर में 971., सीतामऊ में 834.8, सुवासरा में 1102.1, गरोठ में 1373.6, भानपुरा में 1160.2, मल्हारगढ़ में 758, धुधंडक़ा में 1001, शामगढ़ में 1241, संजीत में 819, कयामपुर में 746.4 एवं भावगढ़ में 1022.3 बारिश हुई। वहीं गांधीसागर बांध का जलस्तर शुक्रवार को 1309.41 फीट दर्ज किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो