एसपी ने की जिले में बड़ी सर्जरी, लापरवाहों पर गिरी गाज
कुछ को पुलिस लाइन किया है तो किसी का अनुभाग बदल दिया गया
मंदसौर
Published: April 21, 2022 05:19:03 pm
मंदसौर.
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों से लेकर आरक्षकों तक को इधर से उधर किया है। इसमें आरक्षक से लेकर वे उपनिरीक्षक भी शामिल है। जो लंबे समय से एक ही थाने या एक ही अनुभाग में जमे हुए थे। और कई की तो गंभीर शिकायतें भी पुलिस अधीक्षक को मिली थी। जिसके चलते कुछ को पुलिस लाइन किया है तो किसी का अनुभाग बदल दिया गया है।
चौधरी चौकी प्रभारी तो मालवीय को मिला नईआबादी थाना
पुलिस अधीक्षक सुजानिया ने १३ उपनिरीक्षकों के स्थानातंरण किए है। इसमें पुलिस लाइन से राकेश चौधरी को पिपिलयामंडी पुलिस चौकी, शिवांशु मालवीय को नईआबादी, गौरव लाड़ का वायडीनगर, सुनिल जाटव को पुलिस लाइन, जया भारद्वाज को सीतामऊ, सुरेंद्र ङ्क्षसह सिसौदिया को मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी, संजय प्रताप ङ्क्षसह को नईआबादी से सीतामऊ, शामगढ़ से इंदू इवने को गरोठ महिला डेस्क प्रभारी किया है।
कई अनुभाग तो किसी की शिकायत
कई ऐसे आरक्षक, प्रधान आरक्षक और एएसआई है। जो लंबे समय से एक ही क्षेत्र में काम करते आ रहे थे। या फिर कुछ माह अन्य अनुभाग में रहकर फिर से उसी अनुभाग में स्थानातंरण करवा लेते थे। तो कुछ आरक्षक और प्रधानआरक्षक तो लंबे समय से एक थाना और एक अनुभाग तो किसी को शिकायतें पुलिस अािकारियों को मिली है। ऐसें कई नाम है। जिनको अलग-अलग अनुभाग में या पुलिस लाइन में किया गया है। जिसमें उपनिरीक्षक संजय प्रताप ङ्क्षसह को नईआबादी से सीतामऊ, मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी सुनिल जाटव को पुलिस लाइन, सहायक उपनिरीक्षक हरिङ्क्षसह झाला को पुलिस लाइन, प्रेमपाल ङ्क्षसह को वायडी नगर से पुलिस लाइन, प्रमोद ङ्क्षसह तोमर को अफजलपुर से पुलिस लाइन, प्रधानआरक्षक दिलीप बघेल को शामगढ़ से कोतवाली, प्रधानआरक्षक सुरेंद्र चौधरी को गरोठ से शामगढ़ सहित अन्य को किया है।
सूची निकलने के बाद लगे जुगाड़ में
आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक के अनुभाग या पुलिस लाइन में स्थानातंरण की सूची जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वैसे ही कई आरक्षक, प्रधानआरक्षक और उपनिरीक्षकों ने अपना-अपना स्थानातंरण रुकवाने के लिए जुगाड़ लगाना शुरु कर दि या है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों की माने तो अब सूची में फेरबदल की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक की मंशा है कि स्थानातंरण के बाद संबंधित पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी स्थानातंरण वाले थाने पर या जिनका पुलिस लाइन में स्थानातंरण हुआ है। वे वहां जल्द ही ज्वाइन करें।

mandsaur news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
