scriptराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 230 ने कुश्ती में लगाए दांव-पेंच, प्रदेशभर के पहलवान जुटे | stat kusti sprdha news | Patrika News

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 230 ने कुश्ती में लगाए दांव-पेंच, प्रदेशभर के पहलवान जुटे

locationमंदसौरPublished: Aug 26, 2019 11:35:47 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 230 ने कुश्ती में लगाए दांव-पेंच, प्रदेशभर के पहलवान जुटे

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 230 ने कुश्ती में लगाए दांव-पेंच, प्रदेशभर के पहलवान जुटे

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 230 ने कुश्ती में लगाए दांव-पेंच, प्रदेशभर के पहलवान जुटे

मंदसौर.
मप्र कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कुश्ती एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन हुआ। यहां से राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा के लिए टीम का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रदेश के २३० पहलवानों ने इस स्पर्धा में दम दिखाया और कुश्ती के मैच में दाव-पेंच लगाए। इसमें जिले के ५ पहलवानों के साथ ही ६५ महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। राज्य स्तरीय स्पर्धा का फायनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने के लिए पहुंचे दो महिला इंटरनेशन पहलवानों का अतिथियों ने सम्मान किया। एक दिवसीय स्पर्धा के दौरान ४० मैच खेले गए।

हर एक मुकाबलें में रोमांचक देखे गए रोमांचक दांव
ंशहर की कृषि उपज मंडी प्रांगण में शाम को स्पर्धा शुरु हुई। अतिथियों के स्वागत व भाषण के बाद मुकाबलेें शुरु हुई। पुरुष व महिला वर्ग के पहलवानों के बीच अलग-अलग मुकाबलें खेले गए। कुश्ती स्पर्धा के दौरान रोमांचक मुकाबलों में पहलवानों के दांव-पेंच देखे गए। कुश्ती के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी यहां मौजूद थे।

रात तक हुए मुकाबलें
राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा १९ से २३ वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के बीच खेली गई। इसमें प्रदेशभर के २३० खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें १६५ लड़के और ६५ लड़किया शामिल थी। दो इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी भी भाग लेने पहुंची। छिदवाड़ा से शिवानी पंवार और भोपाल जिले से पूजा जाट ने इस स्पर्धा में भाग लिया। अतिथियों ने इन दोनों खिलाडिय़ों का सम्मान किया। कुश्ती की राष्ट्रीय स्पर्धा महाराष्ट्र में होना है। रात को ११.३० बजे तक कुश्ती के मुकाबले खेले गए। सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस स्पर्धा में नेशनल कोच, इंटरनेशन रैफरी भी पहुंचे थे। उनकी निगरानी में यह स्पर्धा हुई। मप्र कुश्ती एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन यादव, जिला कुश्ती एसोसिएशन के संरक्षक बंशीलाल गुर्जर, प्रीतेश चावला, सोमिल नाहटा, अध्यक्ष दिलीप ग्वाला, सचिव मुंशी खा, सहसचिव हेमंत शर्मा के साथ अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो