script

राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

locationमंदसौरPublished: Oct 22, 2019 06:06:18 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

शुभारंभ अतिथियों के इंतजार में एक घंटे देरी से शुरु हुआ

राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

पिपलियामंडी. यहां शासकीय बालक उमावि परिसर में सोमवार को पांच दिनी राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के शुभारंभ अतिथियों के इंतजार में एक घंटे देरी से शुरु हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जगदीश देवड़ा तो कार्यक्रम में ही नहीं पहुंचे। वहीं अन्य अतिथि भी एक घंटे लेट पहुंचे। ऐसेे में खिलाड़ी परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे होना था। लेकिन अतिथियों के नही पहुंचने के कारण कार्यक्रम को शुरु नहीं किया जा सका। दोपहर सवा दो बजे नगर परिषद् अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस सचिव केकेसिंह कालूखेड़ा, मुकेश काला, अनिल शमा, परशुराम सिसौदिया, संदीपसिंह राठौड़, राजकुमार पालीवाल, रुपचंद होतवानी, विष्णु फरक्या, भोपालसिंह पहुंचे। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाद में विद्यार्थियों ने बैंड के साथ मार्चमास्ट किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता संयोजक डॉ सुनीता गोधा, शाहेना परवीन ने अतिथियों को प्रतीक चिंह प्रदान किया। स्वागत भाषण व प्रतिवेदन जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक पाटीदार ने दिया। खिलाडियों को शपथ राष्ट्रीय खिलाडी चहक सैनी ने दिलाई। संचालन अर्जुन परिहार ने किया। आभार रमेशचंद्र बागड़ी ने माना। पीटीआई अशोक शर्मा ने बताया 22 अक्टूबर से तीन स्कूल ग्राउंट पर प्रतियोगिता शुरु होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो