scriptमहाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन | Students demonstrated in the college campus | Patrika News

महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

locationमंदसौरPublished: Nov 11, 2019 06:00:21 pm

Submitted by:

Mukesh Mahavar

उद्यानिकी के छात्रों ने जनभागीदारी अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

मंदसौर. उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रविवार को महाविद्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेध रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने रघुवंशी को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए शासन स्तर तक अपनी बात पहुंचाने की मांग रखी। रघुवंशी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि उद्यानिक स्नातक विद्यार्थियों को कृषि स्नातक के समकक्ष मानते हुए सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं आगामी कृषि स्नातक के लिए भर्र्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता को आवेदन दिया। महाविद्यालय से विश्वविद्यालय के कुलपति को विद्यार्थियों की मांगों के बारें में अवगत कराया है, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं हुआ है। महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि लोकसेवा आयोग द्वाारा सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास की भर्ती निकाली गई है। इसमें उद्यानिकी स्नातक को इसकी पात्रता नहीं दी गई। जबकि राजपत्र में उद्यानिकी स्नातक को कृषि स्नातक के समकक्ष माना गया है। उन्होंने उद्यानिक के स्नातक विद्यार्थियों को $कृषि के समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थानों में आने वाली भर्तियों में पात्रता दिए जाने की मांग की। जिससे की उद्यानिकी विद्यार्थी भी अपनी डिग्रियों का लाभ लेते हुए रोजगार प्राप्त कर सकें। इस दौरान उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो