कोटा मंडल में डबल डेकर चेयरकार का 180 किमी/घंटा से सफल ट्रायल हुआ
कोटा मंडल में डबल डेकर चेयरकार का 180 किमी/घंटा से सफल ट्रायल हुआ
मंदसौर
Published: July 12, 2022 10:42:59 am
शामगढ़.
कोटा मंडल के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम द्वारा 11 जुलाई को अधिकतम गति 180 किलोमीटर/घंटा का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल आरडीएसओ लखनऊ के संयुक्त निर्देशक/टेस्टिंग राधे श्याम तिवारी के निर्देशन में किया गया।
आरडीएसओ लखनऊ की टीम 6 जुलाई से डबल डेकर कोच की ट्रायल कोटा मंडल में कर रही है। 110 किमी प्रतिघंटा से प्रत्येक राउंड में 10 किमी स्पीड बड़ा कर अधिकतम 180किमी तक ट्रायल की गई। 11 जुलाई को समय सुबह 11.45 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक लबान से चौमहला स्टेशनों के मध्य 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा। इस ट्रायल में लोको संख्या 35006 गाजियाबाद का उपयोग किया गया जिसका संचालन हाई स्पीड ट्रेंड लोको पायलट विनोद कुमार शर्मा और को दृपायलट पीके जादौन कोटा द्वारा किया गया। अभी यह ट्रायल खाली कोच की स्थिति में किया गया। आज के परीक्षण के बाद इसमें यात्रियों के वजन के बराबर सामग्री लोड कर कल से पुन: यही ट्रायल इसी प्रकार की जाएगी। इससे पूर्व जून माह से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। जून माह से हॉट बफेट कार पेंट्री की दो बार इसी प्रकार 160 किमी तक खाली एवम भरी स्थिति में परीक्षण किया गया है। इस ट्रायल को ट्रैफिक निरीक्षक, कोटा अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक कोटा नाहर सिंह ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम के साथ कोआर्डिनेट किया। 11 जुलाई को समय सुबह 11.45 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक लबान से चौमहला स्टेशनों के मध्य 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा। इस ट्रायल में लोको संख्या 35006 गाजियाबाद का उपयोग किया गया जिसका संचालन हाई स्पीड ट्रेंड लोको पायलट विनोद कुमार शर्मा और को दृपायलट पीके जादौन कोटा द्वारा किया गया। अभी यह ट्रायल खाली कोच की स्थिति में किया गया। आज के परीक्षण के बाद इसमें यात्रियों के वजन के बराबर सामग्री लोड कर कल से पुन: यही ट्रायल इसी प्रकार की जाएगी। इससे पूर्व जून माह से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। जून माह से हॉट बफेट कार पेंट्री की दो बार इसी प्रकार 160 किमी तक खाली एवम भरी स्थिति में परीक्षण किया गया है। इस ट्रायल को ट्रैफिक निरीक्षक, कोटा अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक कोटा नाहर सिंह ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम के साथ कोआ

कोटा मंडल में डबल डेकर चेयरकार का 180 किमी/घंटा से सफल ट्रायल हुआ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
