रोज गोल्ड व रियल डायमंड की मांग अधिक
कालीदास मार्ग स्थित तलेरा ज्वेलर्स के संचालक गौरव तलेरा ने बताया कि इन दिनों सबसे अधिक राजपुतानी पौची, ब्रेसलेट, चेन, अंगुठी से लेकर रोज गोल्ड, रियल डायमंड की मांग सबसे अधिक है। लेकिन वही शादियों की परंपराओं के अनुसार भी आभूषणों की ग्राहकी का दौर चल रहा है। अनेक प्रकार की डिजाईन आभूषणों में बाजार में चलन में है।
कालीदास मार्ग स्थित तलेरा ज्वेलर्स के संचालक गौरव तलेरा ने बताया कि इन दिनों सबसे अधिक राजपुतानी पौची, ब्रेसलेट, चेन, अंगुठी से लेकर रोज गोल्ड, रियल डायमंड की मांग सबसे अधिक है। लेकिन वही शादियों की परंपराओं के अनुसार भी आभूषणों की ग्राहकी का दौर चल रहा है। अनेक प्रकार की डिजाईन आभूषणों में बाजार में चलन में है।
एंटिग ज्वेलरी की मांग अधिक कालाखेत में ज्वेलर्स संचालक विजय मेहता ने बताया कि इन दिनों सबसे अधिक एंटिग ज्वेलरी की मांग है। कोई भी ग्राहक आते ही यही कहता है कि एंटिग ज्वेलरी दिखाओं। शादियों में आभूषणों की परंपराओं के साथ फैशन के साथ यह अपेडट भी हुआ है और इसी अनुसार डिजाईन का चलन भी तेजी से चल रहा है।
राजपूती पोशाक दुल्हनों की पहली पसंद
संजीत नाका पर स्थित राशिका आर्टिफिशियल ज्वेलरी व ब्यूटी पॉर्लर के संचालिका ममता अरोरा ने बताया कि वैवाहिक सीजन के इस दौर में दुल्हनों की सबसे ज्यादा पसंद राजपूती पोशाक के साथ राजपूती हैवी ज्वेलरी और बड़े कुंदन वाली ज्वेलरी के साथ जोधा नथ भी है। और वर्तमान में सीजन के चलते ब्यूटी पॉर्लर सहित आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग भी अधिक है।
संजीत नाका पर स्थित राशिका आर्टिफिशियल ज्वेलरी व ब्यूटी पॉर्लर के संचालिका ममता अरोरा ने बताया कि वैवाहिक सीजन के इस दौर में दुल्हनों की सबसे ज्यादा पसंद राजपूती पोशाक के साथ राजपूती हैवी ज्वेलरी और बड़े कुंदन वाली ज्वेलरी के साथ जोधा नथ भी है। और वर्तमान में सीजन के चलते ब्यूटी पॉर्लर सहित आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग भी अधिक है।
पोलकी ज्वेलरी का चलन भी तेजी से बढ़ा
शहर के सूरजलीला ज्वेलर्स के संचालक यश तलेरा ने बताया कि पोलकी ज्वेलरी से लेकर रियल डायमंड, रोज गोल्ड व ईटालियन ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक है।
शहर के सूरजलीला ज्वेलर्स के संचालक यश तलेरा ने बताया कि पोलकी ज्वेलरी से लेकर रियल डायमंड, रोज गोल्ड व ईटालियन ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक है।
जिले में हो रहा १० करोड़ का कारोबार
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा ने बताया कि वैवाहिक सीजन के इस दौर में सराफा भी गुलजार है। जिलेभर में सराफा के ५५० से अधिक सराफा व्यापारी है। वर्तमान में शहर में हर दिन सोने-चांदी के आभूषणों का ५ करोड़ से अधिक का तो जिलेभर में १० करोड़ से अधिक का कारोबार हो रहा है। कोविड के पिछले दो सालों के बाद अब शादियां भी बंपर है तो खरीददारी भी जमकर हो रही है। ऐसे में ग्राहकों से सराफा गुलजार है। बाजार में जमकर धनवर्षा हो रही है।