scriptकलेक्टर ने टंकी की जांच का जिम्मा सौंपा तीन कार्यपालन यंत्रियों को, 7 दिन में रिपोर्ट देगें अधिकारी | The Collector entrusted the investigation of the tank to three execut | Patrika News

कलेक्टर ने टंकी की जांच का जिम्मा सौंपा तीन कार्यपालन यंत्रियों को, 7 दिन में रिपोर्ट देगें अधिकारी

locationमंदसौरPublished: Oct 06, 2019 11:01:45 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

कलेक्टर ने टंकी की जांच का जिम्मा सौंपा तीन कार्यपालन यंत्रियों को, 7 दिन में रिपोर्ट देगें अधिकारी

कलेक्टर ने टंकी की जांच का जिम्मा सौंपा तीन कार्यपालन यंत्रियों को, 7 दिन में रिपोर्ट देगें अधिकारी

कलेक्टर ने टंकी की जांच का जिम्मा सौंपा तीन कार्यपालन यंत्रियों को, 7 दिन में रिपोर्ट देगें अधिकारी

मंदसौर.
कोर्ट परिसर में बनाई गई नवीन टंकी के निर्माण पर उठे सवाल में अब कलेक्टर ने संज्ञान लेकर टीम गठित कर दी है। पत्रिका ने टंकी को लेकर २६ सितंबर को खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें करोड़ों की बनी टंकी के उपयोग से पहले ही इसके फाउंडेशन में आ रही दरारों से लेकर इसके कारण समीप के कोर्ट भवनों में पड़ रही दरारें की बात उठाई थी। इसके बाद अभिभाषक ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की थी।
यह खबर ३० सितंबर को प्रकाशित की थी। अब इस मामले में नगरीय प्रशासन विभाग और कलेक्टर की गठित टीमें टंकी के निर्माण मामले की जांच में जुट गई। तीन विभागों के कार्यपालन यंत्री की गठित टीम से कलेक्टर ने सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। कमेटी ने जांच भी शुरु कर दी है और तीन प्रकार के टेस्ट करवाने की बात सुझाई है। इसके बाद इस नई टंकी के भविष्य पर फैसला होगा। इधर नगर पालिका ने टंकी से जुड़े मामले की रिपोर्ट नगरीय प्रशासन विभाग को सौंप दी है। विभाग भोपाल से इस पर जांच टीम गठित करेगा। यह तकनीकि टीम मंदसौर पहुंचकर टंकी का निरीक्षण कर इसकी डीपीआर से लेकर निर्माण की जांच करेगी।

यह तीन टेस्ट तय करेंगे टंकी का भविष्य
पीएचई, जलसंसाधसन व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गठित टीम ने टंकी को लेकर प्रारंभिक जांच में यह पाया कि इसमें जगह-जगह दरारें पड़ रही है। इस पर कमेटी ने हेमर टेस्ट, सूटबलिटी टेस्ट और लोड टेस्ट करवाने का सुझाव दिया है। इसके रिजल्ट आने के बाद यह रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगे। वहीं नपा ने विभाग को रिपोर्ट सौंपी है। अब विभाग की गठित टीम भी टंकी की अलग से जांच करेगी।

एक सप्ताह में मांगी है रिपोर्ट
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि पीएचई, लोक निर्माण विभाग व जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री की टीम गठित कर सात दिन में टंकी से जुड़े मामले की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो