जानकारी के अनुसार मंदसौर निवासी हिमांशु शर्मा व पत्नी दीपिका शर्मा की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मंदसौर रामटेकरी निवासी हिमांशु शर्मा व पत्नी दीपिका शर्मा एवं दोनों बेटियां दृष्टि व वेदिका अपने परिवार के साथ में दर्शन करने के लिए पावागढ़ माता मंदिर जा रहे थे। इसी दरमियान लगभग बीती रात को ११ बजे के लगभग राजस्थान के बांसवाड़ा और घाटोल के समीप लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रहे अज्ञात ट्राले ने सामने से कार को टक्कर मार दी। इससे कार भी बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गई और दर्दनाक हादसे में हिमांश की मौके पर ही मौत हो गई। दीपिका शर्मा बुरी तरह से कार में फस गईथी। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दीपिका ने भीदम तोड़ दिया। वहीं दोनों घायल बेटियों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद मौके से ट्राला चालक फरार हो गया। घटना के बाद घाटोल पुलिस मौके पर पहुंची।