scriptभगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख हुए जलमग्न | The eight faces of Lord Pashupatinath were submerged | Patrika News

भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख हुए जलमग्न

locationमंदसौरPublished: Aug 30, 2020 04:01:20 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख हुए जलमग्न

mandsaur news

mandsaur news


मंदसौर
जिले सहित आसपास के जिलेां में लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण शिवना नदी उफान पर है। भगवान पशुपतिनाथ के आठों मुख जलमग्न हो गए है। वहीं दूसरी ओर गांधीसागर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में बांध में पांच लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है और दो लाख ३४ हजसा ९९२ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।5 छोटे गेट एवं बड़े गेट तीन खोल हुए है। शिवना नदी में उफान को देखने के लिए कई लोगों को भीड़ सुबह से लेकर शाम तक रही। वहीं बसई नदी की पुलिया पर कई लोग पानी को देखने के लिए पहुंचे। प्रशासन द्वारा एहतियातन तौर पर सभी जगह बल तैनात कर रखा है। इससे पहले गत रात को
कलेक्टर ने गरोठ एसडीएम को गांधीसागर बांध के निचले क्षेत्र में मुनादी कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि संबंधित अधिकारी हमेशा अलर्ट पर रहे तथा निचले क्षेत्रों में लगातार संपर्क में रहे लोगों को जागरूक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो