scriptफिर टल गई जांच दल की रिपोर्ट, आज कलेक्टर को करेंगे पेश | The investigation team postponed again, will present the collector tod | Patrika News

फिर टल गई जांच दल की रिपोर्ट, आज कलेक्टर को करेंगे पेश

locationमंदसौरPublished: Aug 13, 2020 11:17:09 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

फिर टल गई जांच दल की रिपोर्ट, आज कलेक्टर को करेंगे पेश

patrika_logo.jpg

मंदसौर.
३००-३०० रुपए लेकर जिला अस्पताल के बाहर आशीष मेडिकल पर भले ही मरीजों की पॢचया काटी गई और उन्हें अस्पताल के अंदर उपचार के लिए सीएमएचओ के पास देवेश पाटीदार को ले जाते हुए विधायक ने रंगे हाथों को पकड़ा और मरीज भी सीएमएचओ दफ्तर के बाहर बैठे हुए मिले। लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल पर कार्रवाई को लेकर पूरे मामले में एक्ट के स्पष्ट नहीं होने की बात कह रहे है। वहीं जांच कमेटी में नहंी होने के कारण सिर्फ जांच में सहयोग की बात कह रहे है। इधर गुरुवार को जांच दल की रिपोर्ट अंतिम रुप से तैयार नहीं हो पाई। इस कारण फिर टल गई और अब अंतिम प्रतिवेदन बनने के बाद शुक्रवार को कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सब्मिट करने का दावा जांच दल कर रहा है। सीएमएचओ और आशीष मेडिकल की भूमिका भले ही सवालों के घेरे में हो लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई और कार्रवाई के नाम पर जांच की बात कही जा रही है लेकिन जांच है जो पूरी हो ही नहीं रही।
प्रतिवेदन तैयार, अधिकांश बयानों में विधायक के आरोपों की पुष्टि हुई
जांच दल की जांच पूरी हो गई।और प्रतिवेदन भी तैयार हो चुका है। अधिकांश के बयान ले लिए गए। जांच दल की माने तो उपचार करवाने के लिए आए अधिकांश मरीजों ने विधायक यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि बयानों में कर दी है। हालांकि अब तक प्रतिवेदन कलेक्टर को सब्मिट नहीं किया गया है। इसलिए अधिकृृत रुप से कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
आज जांच रिपोर्ट सब्मिट करेंगा दल
कलेक्टर द्वारा मामले में गठित किया गया जांच दल श्ुाक्रवार को अपनी रिपोर्ट सब्मिट करेगा। मामले में बयान दर्ज करने में हुई लेटलतीफी के कारण जांच में देरी हो रही है। पहले जांच दल ने गुरुवार को रिपोर्ट तैयार होने के बाद सब्मिट करने का दावा किया था, लेकिन एक दिन और जांच रिपोर्ट लेट हो गई और अब शुक्रवार को रिपोर्ट कलेक्टर को देने की बात कही जा रही है। मामले में जिला पंचायत सीईओ, तहसीलदार व पशुपालक विभाग के उपसंचालक जांच कर रहे है। मामला भले ही मेडिकल से जुड़ा हो और मेडिकल की भूमिका भले ही सवालों के घेरें में आ रही है लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच कमेटी में वह नहीं है और जांच दल जो कहेगा तो उनका उसमें सहयोग करेंगे, लेकिन मेडिकल का मामला एक्ट में स्पष्ट नहीं है।
जांच में करीब १० लोगों के हुए बयान, तैयार हो रहा जांच प्रतिवेदन
तहसीलदार नारायण नांदेड़ा ने बताया कि मामले में करीब १० लोगों के बयान दर्ज हुए है। मेडिकल संचालक के नहीं होने के कारण बयान नहीं हो पाए। इसके अलावा उपचार के लिए आए मरीजों के अलावा सीएमएचओ के बयान भी दर्ज किए गए है तो पर्चिया अस्पताल के अंदर ले जाने वाले देवेश के बयान भी लिए है। मामले में सभी के लिए बयानों के आधार पर अंतिम रुप से जांच प्रतिवेदन तैयार हो रहा है। इसके बाद जांच दल अपना प्रतिवेदन कलेक्टर को शुक्रवार को सौंपेगा।
जांच में करेंगे सहयोग
तीन सदस्यों की जांच कमेटी में मैं शामिल नहीं हु। कलेक्टर कार्यालय से फोन आया था। जांच दल जो बिन्दु हमें बताएगा। उस आधार पर जांचमें उनके साथ जाकर सहयोग किया जाएगा। मेडिकल पर काटी जा रही पर्चियां को लेकर एक्ट में स्पष्ट नहीं है। -जयप्रकाश कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर
आज करेंगे रिपोर्ट सब्मिट
जांच के बारें में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सब्मिट की जाएगी। मामले में मेडिकल संचालक को छोड़ बाकी सभी के बयान दर्ज किए गए है। -ऋषभ गुप्ता, जिला पंचायत सीईआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो