आधी रात में एक मैसेज पर हो रही बत्ती गुल, विभाग को भी नहीं पता कब होगा सुधार
मंदसौरPublished: May 12, 2022 10:27:37 am
आधी रात में एक मैसेज पर हो रही बत्ती गुल, विभाग को भी नहीं पता कब होगा सुधार


२४ घंटे में मिलीं बिजली की १२५० शिकायतें
मंदसौर.
एक और जिला भीषण गर्मी से जुझ रहा है। हर कोई पसीना सुखाने के लिए पंखे-कुलर का रुख कर रहा है तो रात को सुकून भरी नींद भी तलाश रहा है। लेकिन गर्मी के इस दौर में हो रही अघोषित कटौती ने जिलेवासियों की नींद भी छिन ली है। लोड सेंटिग के नाम पर कटौती हो रही है। सुधार कब होगा इस पर विभाग के पास जवाब नहीं। बस यह कहना है कि लोड सेङ्क्षटग के साथ एक मैसेज आता है और कटौती हो जाती है। बिजली कंपनी को एक मैसेज मिलने की देर है और दिन हो या रात तबाक से बत्ती गुल हो रही है। दिनभर तो कामकाज में बीत जाता है लेकिन रात को सवा नो बजे से सवा दस बजे और रात में एक बजे से दो बजे के बीच हो रही कटौती लोगों की नींद छिन रही है और ग्रामीण अंचल में अधिक कटौती हो रही है।