scriptलापरवाह लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लघंन फिर पुलिस ने की यह कार्रवाई | The negligent people violated the lockdown, then the police said that | Patrika News

लापरवाह लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लघंन फिर पुलिस ने की यह कार्रवाई

locationमंदसौरPublished: Apr 06, 2020 05:02:34 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

लापरवाह लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लघंन फिर पुलिस ने कि यह कार्रवाई


मन्दसौर
दिनांक ०५/०४/२०२०, वैश्विक स्तर पर फैली हुई महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनता के हितों एवं जनता की रक्षा हेतु जनता कर्फ्यू लॉक डाउन लगाया गया। इसके तहत प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है ताकि उक्त कोरोनावायरस किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति में न फैले। हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा लगातार उक्त लॉक डाउन का पालन करवाने हेतु उच्च स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं परंतु थाना सीतामऊ क्षेत्र अंतर्गत मिठ्ठुसिंह पिता गोकुलसिहं गुर्जर निवासी बरुखेङा के द्वारा गाँव के बाहर शमशान घाट से कुछ दुरी पर जंगल मे खाल (बरसाती नाला) के पास लोगो को इक्ठ्ठा कर मानता का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई करते स्थान ग्राम बरुखेङा गाँव के बाहर शमशान घाट से कुछ दुरी पर जंगल मे खाल (बरसाती नाला) के पास दबिश दी गई उक्त स्थान परआरोपी गणों द्वारा इकट्ठा होकर मन्नत का कार्यक्रम किया जा रहा था उक्त कृत्य वर्तमान स्थिति एवं माननीय कलेक्टर महोदय जिला मंदसौर द्वारा जारी आदेशों एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आरोपी *(०१) बापुसिंह पिता गोकुलसिहं जाति गुर्जर उम्र ५५ साल निवासी बरुखेङा (०२) रामसिहं पिता अमरसिहं गुर्जर निवासी ग्राम भगोरी थाना शामगढ (०३) माँगीलाल पिता नवलजी जाति गुर्जर निवासी बाकली थाना सीतामऊ (०४) कँवरलाल पिता रतनलाल गुर्जर उम्र ५६ साल निवासी बरङीया गुर्जर थाना सुवासरा* को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं उक्त स्थान से अन्य आरोपी गण क्रमशः *(०१) मिठ्ठुसिहं पिता गोकुलसिहं गुर्जर निवासी बरुखेङा (०२) गोपालसिहं पिता मिठ्ठुसिहं नि.सदर (०३) राजु पिता बापुसिहं गुर्जर नि सदर (०४) भगवानसिहं पिता रघुवीरसिहं गुर्जर नि सदर (०५) नाथुसिहं पिता भुवानसिहं गुर्जर नि सदर (०६) भारत पिता बादरसिहं गुर्जर नि सदर* मौके फरार हो गए थे जिनके विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त घटना स्थल से मोटरसाइकिल प्लेटिना काले रंग की क्र रूक्क१४रूस्न२८९४, हिरो होन्डा सीडी डोन क्र रूक्क१४रूश्व६५२६ व एल्युमिनीयम का एक बङा तपेला,दो बाल्टीया स्टील की , दो प्लास्टीक की तकारी विधिवत् जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया पुलिस थाना सीतामऊ पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र १७३/२० धारा १८८,२६९,२७०,२७१ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो