scriptमेडिकल कॉलेज की मंजूरी के साथ शुरु हुई श्रेय लेने की राजनीति | The politics of taking credit started with the approval of the Medical | Patrika News

मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के साथ शुरु हुई श्रेय लेने की राजनीति

locationमंदसौरPublished: Dec 04, 2019 11:20:54 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के साथ शुरु हुई श्रेय लेने की राजनीति

patrika

मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के साथ शुरु हुई श्रेय लेने की राजनीति,मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के साथ शुरु हुई श्रेय लेने की राजनीति

मंदसौर.
लंबे समय से प्रतिक्षारत मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद अब इस पर राजनीति का दौर शुरु हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर चौराहों पर भाजपा इसे केंद्र तो कांग्रेस इसे प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सौगात बता रहे है।
कांग्रेस ने मंगलवार को दोपहर में गांधी चौराहा पर आतिशबाजी कर ढोल-ढमाकों के साथ इसे लेकर जश्न मनाया। तो भाजपा ने इसे केंद्र द्वारा दी गई सौगात बताया। श्रेय लेने की राजनीति के बीच सांसद ने मेडिकल कॉलेज की मंजूरी पर जिले के प्रशासन से लेकर प्रदेश के अधिकारियों व मुख्यमंत्री की भूमिका बताई और केंद्र द्वारा दोनों जिलों को मेडिकल कॉलेज देने की बात कही। मेडिकल कॉलेज का वर्षों पुराना सपना अब पूरा होने पर भाजपा-कांग्रेस अपनी-अपनी सरकारो और नेताओं को इसका श्रेय दे रहे है।

गांधी चौराहें पर कांग्रेस ने मनाया जश्न
कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज की मंजूरी होने पर गांधीचौराहें पर जश्न मनाया। यहां कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज स्थापना करने पर स्वीकृति मिलने की बात कही। जिला एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा खुशिया मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के पक्ष में नारेबाजी की। नगर पालिका अध्यक्ष हनीफ शेख ने कहा कि मंदसौर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से चिकित्सा सेवाओं में इजाफा होगा। इससे अनेक लोगों को लाभ होगा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मुकेश काला, महेंद्रसिंह गुर्जर, राजेश रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष परशुराम सिसोदिया सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

तोमर ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं राघवेंद्रसिंह तोमर व बबीतासिंह तोमर ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर कहा कि भाजपा सरकार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि मंदसौर में मेडिकल कॉलेज नहीं हो सकता है। भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्रीकी बात को दौहराया। इसके लिए आंदोलन हुए और लोगों ने आवाज बुलंद की। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के लिए मेडिकल कॉलेज मंजूर करवाए है। भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर कुछ कहना या श्रेय लेने की कोशिश करना उन्होंने हास्यापद बताया।

सेवादल ने कॉलेज का नाम पूर्व श्रम मंत्री के नाम से से करने की मांग की
मेडीकल कॉलेज का नाम पूर्व श्रममंत्री श्यामसुंदर पाटीदार के नाम से करने की मांग कांग्रेस सेवादल ने की है। कॉलेज का नामकरण गांधीवादी नेता व पूर्व श्रम मंत्री पाटीदार के नाम से किए जाने की मांग की है। सेवादल के जिलाध्यक्ष अजीतसिंह शक्तावत, जिला प्रचारक अल्लानुर मंसुरी, जिला महासचिव नानालाल धमानीया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजनारायण लाड ने की है।

स्वास्य मंत्री से मिलने पहुंचे सांसद, बोले बड़ी समस्या का होगा निदान
सांसद सुधीर गुप्ता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हषवर्धन से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने संसदीय क्षेत्र को दो मेडिकल कॉलेज की सौगात देने पर जनता की और से उनका स्वागत किया। उन्होंनेे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्र के दोनों जिलों के नागरिकों की मेडिकल कॉलेज से बड़ी समस्या का निदान होगा। तकनीकी मूल्यांकन समिति चिकित्सा शिक्षा विभाग के अध्यक्ष बीडी अथाडी व चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख के देवेश देवल से से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने जनआकांशाओं को किया पूरा
मंदसौर के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन शासन स्तर पर कार्रवाई समय पर नहीं होने के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले की मांग को न केवल पूरा किया बल्कि जनआकांशाओ को देखते हुए नीमच को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। -प्रकाश रातडिया, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

सांसद के प्रयासों से मिली सौगात
सांसद सुधीर गुप्ता के लगातार प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति देकर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ा निर्णय लिया है। -राजेंद्र सुराणा, जिलाध्यक्ष, भाजपा

सभी की अपनी भूमिका
कलेक्टर से लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की भी भूमिका है। उन्होंने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा। इसके बाद केंद्र ने मंदसौर-नीमच दोनों जगहों पर मंजूरी दी। ऐसे में इसमें सभी की अपनी भूमिका है। प्रधानमंत्री की अभिनव योजना को जनहित के लिए सभी ने अपनाते हुए सहयोग किया है।-सुधीर गुप्ता, सांसद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो