ससुराल में जिस रावण प्रतिमा की दशहरे पर होती है पूजा, उस पर झाडिय़ों व घास का डेरा
मंदसौरPublished: Sep 22, 2022 10:51:43 am
ससुराल में जिस रावण प्रतिमा की दशहरे पर होती है पूजा, उस पर झाडिय़ों व घास का डेरा


ससुराल में जिस रावण प्रतिमा की दशहरे पर होती है पूजा, उस पर झाडिय़ों व घास का डेरा
मंदसौर.
दशहरे के दिन ससुराल में रावण की प्रतिमा की नामदेव समाज पूजा-अर्चना कर परिक्रमा लगाता है। माना जाता है कि मंदसौर रावण का ससुराल था। लेकिन जिस प्रतिमा की दशहरे पर पूजा होती है। वह वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। बारिश के बाद आसपास तो ठीक रावण की पूरी प्रतिमा पर कई जगहों पर घास व कटीली झाडिय़ा उग गई है और कई जगहों से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां तक की दशानन का एक मुख भी एक माह पहले ही गिर चुका है जो अब तक ठीक नहीं हो पाया है। समाजजन जिस दशानन की प्रतिमा की पूजा करते है उसी के एक मुख को हाथ में लिए मरम्मत की मांग करते हुए घुम रहे है। हर बार नगर पालिका द्वारा इसकी मरम्मत से लेकर रंग-रोगंन किया जाता है, लेकिन इस बार अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। समाजजन भी कई बार इसकी मांग कर चुके है।