गर्मी में जिले में पहली बार इतनी बार हो रहा अलर्ट जारी
आम तौर पर बारिश के दिनों में ही अलर्ट अधिक आता है लेकिन इस बार ग्रीष्म ऋतु में भी हीटवैव को लेकर लगातार अलर्ट जारी हो रहा है जो जिले में एक इतिहास है। गर्मी और लू को लेकर लगातार अलर्ट भी पहले इतनी बार कभी नहीं हुआ है। तापमान बढऩे के साथ तेज हवाओं का दौर भी तेज हो रहा है। गर्मी हवाओं से लू का प्रकोप बना हुआ है तो झुलसा देने वाली गर्मी ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा रखा है। सुनसान सडक़े और विरान चौराहें धूप की तेजी को बया कर रहे है।
बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
एक और गर्मी अपने चरम पर है और दूसरी और जिले में कटौती का दौर भी अनवरत जारी है। ग्रामीण सहित अब शहरी क्षेत्र में भी प्री-मानसून मेंटेंनेस के नाम पर और अघोषित कटौती भी लोड सेटिंग के नाम पर हो रही है। दोपहर की तेज गर्मी के बीच कटौती और आधी रात को होने वाली कटौती ने लोगों की नींद में भी खलल डाल रखा है तो तेज गर्मी में कटौती ने हर किसी की परेशानियों को बढ़ा रखा है। कटौती ने जनआक्रोश भी लगातार बढ़ रहा है लेकिन कटौती से आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है।