scriptदरिंदगी के विरोध में शहर में भी फूटा आक्रोश, कही श्रद्धांजलि तो कही चला प्रदर्शन का दौर, आज भी दिए जाएंगे ज्ञापन | There was outrage in the city as well in protest against the hardship, | Patrika News

दरिंदगी के विरोध में शहर में भी फूटा आक्रोश, कही श्रद्धांजलि तो कही चला प्रदर्शन का दौर, आज भी दिए जाएंगे ज्ञापन

locationमंदसौरPublished: Dec 04, 2019 11:14:37 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

दरिंदगी के विरोध में शहर में भी फूटा आक्रोश, कही श्रद्धांजलि तो कही चला प्रदर्शन का दौर, आज भी दिए जाएंगे ज्ञापन

दरिंदगी के विरोध में शहर में भी फूटा आक्रोश, कही श्रद्धांजलि तो कही चला प्रदर्शन का दौर, आज भी दिए जाएंगे ज्ञापन

दरिंदगी के विरोध में शहर में भी फूटा आक्रोश, कही श्रद्धांजलि तो कही चला प्रदर्शन का दौर, आज भी दिए जाएंगे ज्ञापन


मंदसौर.
हैदराबाद की घटना को लेकर देशभर में प्रदर्शन का दौर चल रहा है। अब मंदसौर में भी इसे लेकर प्रदर्शन और दरिंदगी की शिकार हुई डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने का दौर शुरु हो गया है। सुबह के समय एबीवीपी ने पीजी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के पुतले को चप्पल से पीटते हुए फांसी पर लटकाया। तो वहीं दुर्गावाहिनी ने भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही रात के समय बड़ी संख्या में शहरवासी व युवा एकत्रित हुए और श्रद्धांजलि देने के साथ कैंडल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। बुधवार को भी इस घटना को लेकर शहर के कई सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम कड़े कानून बनाने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को तत्काल फांसी पर लटकाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगे।

हैवानियत का विरोध, पीडि़तों को दी श्रद्धांजलि
हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना को लेकर रात को गांधी चौराहों पर शहरवासी एकजुट हुए। यहां हैवानियत के विरोध में आक्रोश जताया तो श्रद्धांजलि भी दी। यहां कैंडल जलाकर मार्च निकाला गया और चौराहें पर श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से ऐसे आरोपियों को लेकर कठोर कानून बनाकन तत्काल पर फांसी पर लटकाए जाने की मांग की। सद्भावना मंच के आह्वान पर यहां बड़ी संख्या में युवा व अन्य लोग पहुंचे थे।
दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी पर लटकाया, पुतले को चप्पल से पीटा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हैदराबाद के चारों दोषी आरोपियों के पुतला बनाकर उसे छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा जूते चप्पल से पीटा गया व पीजी कॉलेज के बाहर फांसी पर लटकाया गया। विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आरोपियों को जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की। इसके लिए संविधान में संशोधन कर कड़े से कड़े कानून बनाए जाए। इस दौरान विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक पवन शर्मा, जिला संयोजक गजराज सिंह सिसोदिया, ललित पटेल, राधे गोस्वामी, मनीष पाटीदार, पूजा सिसोदिया, अनीता राठौड़, सोनम परिहार, हरीश शर्मा, आशुतोष रामावत, हर्षित जैन, कृष्णा ठाकुर, पंकज मालवीय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो