scriptगरोठ के नए व पुराने बस स्टैंड पर चोरों का धावा, पुलिस गश्त की खुली पोल | Thieves raid Garot's new and old bus stand, open patrol of police pat | Patrika News
मंदसौर

गरोठ के नए व पुराने बस स्टैंड पर चोरों का धावा, पुलिस गश्त की खुली पोल

गरोठ के नए व पुराने बस स्टैंड पर चोरों का धावा, पुलिस गश्त की खुली पोल

मंदसौरOct 22, 2019 / 04:15 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
नगर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगे एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया है इसके साथ ही चोरों ने पांच अन्य दुकानों के ताले तोड़कर प्रयास किया है। जिनमें से एक टेलर्स की दुकान पर उन्हें सफलता भी मिली हैं जहां से वह 34 जोड़ी सिले सिलाए कपड़े की जोड़ चुरा ले गये हैंएवही बैंक के एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बदमाश भी कैद हुआ है।एक ही रात में इतने स्थानों पर ताले टूटने की घटना से नागरिकों में भय का वातावरण निर्मित हो गया वहीं नगर में पुलिस द्वारा की जा रही गश्त की पोल बीच बाजार में हुई इन घटनाओं ने खोल कर रख दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार.सोमवार की दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने नए तथा पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है।सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ के सहायक मैनेजर विजय कुमार राय ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुराने बस स्टैंड पर स्थित बैंक शाखा परिसर में लगे एटीएम कक्ष में रात्रि ढाई से तीन बजे के बीच एटीएम मशीन तोड़कर नगदी निकालने का प्रयास किया गया हैएचोरों ने जैसे ही मशीन के साथ छेड़छाड़ की जिसकी सूचना मशीन में लगे उपकरण के जरिए शाखा मुख्यालय भोपाल तक पहुंच गई जिसके पश्चात सहायक मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जहां तक अज्ञात चोर फरार हो चुके थे।वही कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध भी कैद हो गया है।इसी रात्रि में अज्ञात चोरों ने नए बस स्टैंड पर रॉयल टेलर के संचालक अरुण गोस्वामी की दुकान पर भी ग्राहकों के सिले सिलाये 34 जोड़ कपडे की ड्रेस चोरी कर दीएइसके साथ ही इसी क्षेत्र में सहगल मोबाइलएगुडलक मोबाइलएघडिय़ा गारमेंट्स तथा नगर परिषद की एक दुकान में बनाए स्टोर रूम के ताले तोडऩे का प्रयास किया है।सुबह सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मूलचंद धाकड़ व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौका मुआयना किया वही बैंक के सहायक मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

Home / Mandsaur / गरोठ के नए व पुराने बस स्टैंड पर चोरों का धावा, पुलिस गश्त की खुली पोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो