जिन्हें मिली दुकानें उन्होंने प्लाट बेचने के लिए ही भरा फॉर्म अब जो बाहर से आए व्यापारी वह रह गए वंचित
मंदसौरPublished: Nov 06, 2022 01:36:17 pm
जिन्हें मिली दुकानें उन्होंने प्लाट बेचने के लिए ही भरा फॉर्म अब जो बाहर से आए व्यापारी वह रह गए वंचित


जिन्हें मिली दुकानें उन्होंने प्लाट बेचने के लिए ही भरा फॉर्म अब जो बाहर से आए व्यापारी वह रह गए वंचित
मंदसौर.
नगर पालिका द्वारा लगाए जा रहे पशुपतिनाथ मंदिर पर कार्तिक मेला में दुकानें लगाने के लिए प्लाट का मसला अब तक नहीं सुलझा। यहां कई व्यापारी अब भी दुकान लगाने के लिए जगह की तलाश में भटक रहे है और नपा सिर्फ २७७ दुकानों का आवंटन कर बैठ गई है। आलम तो यह है कि नपा के अधिकारी मेला क्षेत्र में जा भी नहीं रहे है और मेले को अपने हाल पर छोड़ दिया है। १८०० फॉर्म मे से २७७ का आवंटन किया। अब आवंटन में जिन्हें दुकानें मिल गई है उन्हें दुकान लगाना ही नहीं है और उन्होंने बेचने की नियत से ही प्लाट लिया है तो जो व्यापारी सामान लेकर पहुंच गए है उन्हें अधिक राशि चुकाकर दुकान लेना भी मजबुरी है। इसलिए प्लाट की कालाबाजारी हो रही है। हालंाकि नपा ने एलाउंस कराकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इधर अब तक मेला जमा ही नहीं है। दुकानें ओर झुले नहीं लगे है।