आज शिवना तट पर जुटेंगे दीपदान करने हजारों श्रद्धालु
मंदसौरPublished: Nov 08, 2022 10:16:50 am
आज शिवना तट पर जुटेंगे दीपदान करने हजारों श्रद्धालु


आज शिवना तट पर जुटेंगे दीपदान करने हजारों श्रद्धालु
मंदसौर.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में शिवना नदी के तट पर आज आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। कार्तिक माह की पूर्णिमा को दीपदान के महत्व के तहत आज दीपदान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेगे। टाटिया विसर्जित करने की परंपरा के चलते शिवना के तटों पर टाटियां की दुकानें सज गई। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच पूर्णिमा के साथ यहां चल रहे मेले की रौनक भी लौटेगी। हालांकि इस बार पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का साया होने के कारण कम लोग पहुंचेगे लेकिन एक दिन बाद भी कई लोग टाटिया प्रभावित करने से लेकर दीपदान करने के लिए पहुंचेगे। वहीं कोविड की तमाम बंदिशों को हटाने के बाद यहा चल रहे कार्तिक मेले में भी अब भीड़ बढ़ेगी। मेले की रंगत और पूर्णिमा पर आने वाली भीड़ पर भी संकट के बादल खड़े कर दिए है। शिवना नदी में वर्तमान में पानी जमा है और नदी और तटों पर जमा हुई गंदगी भी साफ कीगई। इसके चलते नदी में दीपदान करने के लिए लोगों की भीड़ आज उमड़ेगी।