scriptTwo buses going to CM Shivraj's program overturned midway | CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही दो बसें बीच रास्ते में पलट गईं, कई यात्री घायल | Patrika News

CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही दो बसें बीच रास्ते में पलट गईं, कई यात्री घायल

locationमंदसौरPublished: May 12, 2023 02:30:21 pm

- दोनों ही बस अलग-अलग कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी। इनमें से एक बस में केवल महिलाएं सवार थीं।

accident_1.png

मंदसौर जिले में दो बस अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दोनों ही बसें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थीं। इनमें से एक बस पुलिया से नदी में पलटी खा गई, जबकि दूसरी बस भी कुंतल खेड़ा (गरोठ) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.