scriptदो सफाई दरोगा निलंबित, सीएमओ ने स्वच्छता व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण | Two cleaning officers suspended, CMO conducted surprise inspection of | Patrika News

दो सफाई दरोगा निलंबित, सीएमओ ने स्वच्छता व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण

locationमंदसौरPublished: Sep 03, 2019 11:34:26 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

दो सफाई दरोगा निलंबित, सीएमओ ने स्वच्छता व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण

दो सफाई दरोगा निलंबित, सीएमओ ने स्वच्छता व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण

दो सफाई दरोगा निलंबित, सीएमओ ने स्वच्छता व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण

मंदसौर.
नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान ने सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का दोपहर की पाली में आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएमओ अमले के साथ खानपुरा पहुंची। वहां क्षेत्र के वार्ड 30,31,32 व 33 का निरिक्षण किया। चारो वार्डो में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जो भी सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले उन सभी कर्मचारियों की आधे दिवस की अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। वार्ड 33 के सफाई दरोगा रोहित कोडावत को यहा व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर फटकार लगाई और मौके पर निलंबित करने के आदेश दिए। वार्ड 26 के पशुपतिनाथ क्षैत्र में सीएमओ ने निरीक्षण किया। यहां सफाई कर्मचारी उपस्थित तो थे, लेकिन वे कार्य करते हुए नही पाए गए। सीएमओ ने यहा सफाई दरोगा मुकेश घारू की तीन दिवस की सेलरी काटने तथा जो कर्मचारी कार्य नही करते दिखे उनकी आधे दिवस की अनुउपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। वार्ड 27 जगतपुर क्षैत्र में निरीक्षण के दौरान वार्ड दरोगा दिलीप चनाल को हाजरी रजिस्टर साथ में नही रखने के कारण निलंबित करेन के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारी के काम में लापरवाही पाई गई उनकी आधे दिन की सेलरी काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो में सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किए। वार्ड 30 व 32 में उमेश दलौट व वार्ड 31 मेें नरेश परमार को वार्ड की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
…………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो